atif aslam revealed daughter haleema face on her first birthday fans said she looks like raha kapoor | आतिफ असलम ने रिवील किया बेटी हलीमा का चेहरा तो फैंस को याद आई राहा कपूर, बोले

Atif Aslam Daughter Face Resembles With Raha Kapoor: आतिफ असलम की बेटी हलीमा एक साल की हो गई हैं. सिंगर ने 23 मार्च, 2024 को अपनी बेटी का पहले बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्होंने फैंस को अपनी लाडली का चेहरा भी दिखाया. ये पहली बार था जब आतिफ ने अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. ऐसे में फैंस उनकी बेटी हलीमा को देखकर दंग रह गए हैं.
आतिफ असलम ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में आतिफ अपनी बेटी को गोद में लेकर प्यार करते दिख रहे हैं. व्हाइट कलर की फ्रॉक पहने और बालों में हेयरबैंड लगाए उनकी लाडली परी जैसी दिख रही हैं. वहीं दूसरे फोटो में हलीमा सोफे पर खड़ी दिख रही हैं. व्हाइट फ्रॉक पहने और दो चोटी बांधे हलीमा कैमरे की तरफ देख रही हैं.
राहा कपूर जैसी दिखती हैं आतिफ असलम की बेटी?
अब आतिफ असलम की बेटी की तस्वीरें देख फैंस उनकी क्यूटनेट पर फिदा हो गए हैं. साथ ही वे हलीमा को देखकर दंग भी रह गए हैं. दरअसल फैंस का कहना है कि आतिफ असलम की बेटी हलीमा बिल्कुल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर की तरह दिखती हैं. कई फैंस ने तो हलीमा को राहा का जुड़वा तक कह दिया है.
‘इसका चेहरा आलिया की बेटी जैसा है…’
एक शख्स ने कमेंट किया- ‘ये आलिया भट्ट की बेटी जैसी दिखती है.’ एक दूसरे फैन ने लिखा- ‘माशाल्लाह क्यूट, ये रणबीर कपूर की बेटी राहा की ट्विन सिस्टर लग रही है. शक्ल बहुत मिल रही है’. एक और शख्स ने लिखा- ‘इसका चेहरा आलिया की बेटी जैसा है, जुड़वा लग रही है.’
इसके अलावा एक यूजर ने कहा- ‘माशाल्लाह, ये तो राहा जैसी है, आलिया की बेटी जैसी.’ वहीं एक फैन ने उर्दू में कमेंट किया- ‘हलीमा देखने में बिल्कुल राहा कपूर जैसी लग रही है, माशाल्लाह बहुत प्यारी है.’
ये भी पढ़ें: आईपीएल मैच में दिखे शाहरुख खान और प्रीति जिंटा तो फैंस को आई ‘वीर-जारा’ की याद, बोले- ‘आप हमेशा फेमस रहोगे’