WTC Final Starts June 8 In Oval IPL 2023 Final Likely On May 28 IPL Will Start On April 1 Here Know The Complete News

BCCI On IPL 2023 Schedule: बीसीसीआई आईपीएल 2023 का फाइनल शेड्यूल जल्द जारी कर सकती है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 का आगाज 1 अप्रैल को होगा, जबकि फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. वहीं, इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 8 जून से ओवल में खेला जाएगा. इससे पहले बीसीसीआई आईपीएल 2023 को 74 दिनों तक आयोजित करवाना चाहती थी, लेकिन अब इस शेड्यूल में बदलाव तकरीबन तय है. अब आईपीएल का 16वां सीजन 74 दिनों के बजाय 58 दिनों तक चलेगा.
क्या आईपीएल शेड्यूल से हो रहा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टकराव?
हालांकि, आईपीएल का फाइनल शेड्यूल फरवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई आईपीएल 2023 के शेड्यूल को तकरीबन फाइनल कर चुकी है, लेकिन यह अगले महीने जारी किया जाएगा. आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक होगी, जिसमे में यह फाइनल किया जाएगा. आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक वीमेंस आईपीएल की टीम फाइनल होने के बाद होगी. बहरहाल, बीसीसीआई इस पर विचार कर रहा है कि आईपीएल 2023 को मई के आखिर तक खत्म करवा लिया जाए.
आईपीएल प्लेऑफ में नजर नहीं आएंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी!
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जून के दूसरे सप्ताह में होना है. इस वजह से बीसीसीआई मई के आखिर तक हर हाल में आईपीएल फाइनल करवाने के मूड में है. बहरहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. जबकि दूसरी टीम के लिए टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से टक्कर मिल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कारण ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ को मिस कर सकते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से तकरीबन 10 दिन पहले इंग्लैंड रवाना होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 2nd ODI Score Live: 100 के करीब पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर, आसानी से रन बना रहे फिलिप्स
IND vs NZ: उमरान मलिक की जगह शार्दुल ठाकुर क्यों? टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने दिया जवाब