Samajwadi Party Leader Swami Prasad Maurya Slams Bageshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shastri Saying Terrorist Enemy Of Country Hypocrite

Baba Dhirendra Krishna Shastri: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू के दौरान बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर निशाना साधा है. मौर्य से जब शास्त्री से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने यहां तक कहा कि ऐसे लोग देश के दुश्मन हैं.
सपा नेता मौर्य से पूछा गया कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के आह्वान पर उनका क्या कहना है, इस पर मौर्य ने कहा, ”ऐसे लोग देश के दुश्मन हैं, जो संविधान विरोधी बयान करते हैं वो आतंकवादी हैं, देश के दुश्मन हैं, ढोंगी और पाखंडी हैं, वो देश के न राष्ट्रपति हैं न प्रधानमंत्री हैं, इसलिए उनके बयान का कोई मायने नहीं होता है.”
धीरेंद्र शास्त्री के ‘हिंदू धर्म खतरे में है’ वाली बात पर मौर्य ने यह कहा
बता दें कि एबीपी न्यूज के विशेष कार्यक्रम ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ के दौरान मौर्य सवालों का जवाब दे रहे थे. उनसे जब पूछा गया कि ”धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा है कि जो हिंदू धर्म है वो खतरे में हैं, उधर मौलाना लोग भी कह रहे हैं कि हमको डराने की कोशिश की जा रही है, इसको आप देख रहे हैं? ये क्या चुनाव से जुड़ता है या क्या है ये? क्यों हिंदू धर्म अब खतरे में दिखाई दे रहा है… एक हिंदूवादी पार्टी है देश में, प्रधानमंत्री हैं, राष्ट्रपति हैं, सब तो हैं.”
जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ”अगर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, मुख्यमंत्री योगी जी, तमाम प्रदेशों में मुख्यमंत्री भाजपा के, इनके रहते अगर हिंदू धर्म खतरे में है तो हम तो कहते हैं कि सरकार के माननीय प्रधानमंत्री जी और सारे मुख्यमंत्री अपने-अपने पद से छोड़कर के बाबा को अपना पूरा अधिकार दे दें. वही अगर धर्म के ठेकेदार हैं, वही सब ठीक करेंगे तो शंकराचार्य को अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए, सभी धर्माचार्यों को आत्मसमर्पण कर देना चाहिए, सभी जाकर के.. जो नए बाबा उदय हुए तथाकथित बाबा, उनकी शरण में चला जाना चाहिए, इसलिए बड़ी-बड़ी बातें करना छोड़कर के जमीन पे आएं और साथ ही साथ देश को अंधेरे में ले जाने की कोशिश न करें, संविधान विरोधी बात न करें.”
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू छोड़ने की तैयारी कर चुके हैं ? मंत्री श्रवण कुमार ने दिया संकेत