मनोरंजन

Priyanka Chopra Thanks Fan For Gifting Krishna Soft Toy For Daughter Malti Marie Chopra Jonas Watch Video

Priyanka Chopra Daughter: बॉलीवुड इंडस्ट्री गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. वह जहां पर भी जाती हैं फैंस एक झलक पाने के लिए उन्हें घेर लेते हैं. इन दिनों प्रियंका लंदन में हैं और वहां से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता कि उनके फैंस बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) को लेकर प्रियंका से बात कर रहे हैं. इस बीच एक फैन ने प्रियंका को बेटी मालती के एक तोहफा भी दिया.

फैन ने बेटी के लिए प्रियंका को दिया खास तोहफा

ट्विवर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा अपने फैंस से बात करती नजर आ रही हैं. एक फैन ने बेटी मालती के लिए प्रियंका चोपड़ा को भगवान कृष्ण का एक सॉफ्ट टॉय दिया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार किया. वह गिफ्ट लेते हुए फैन को शुक्रिया कहती हैं.

प्रियंका ने बताया कैसी हैं उनकी बेटी मालती?

फैंस के साथ बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा से एक फोटोग्राफर बेटी मालती को लेकर सवाल पूछता है, जिसके जवाब में प्रियंका कहती हैं कि वह ठीक हैं और अच्छी हैं. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक कलर का ओवरकोट पहन रखा था. खुले बाल और ईयररिंग्स में प्रियंका बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

पिछले साल हुआ बेटी मालती का जन्म

मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने पिछले साल सरोगेसी के माध्यम से बेटी का स्वागत किया था. प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक फैंस को अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. हालांकि, वह बेटी की तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती रहती हैं.

प्रियंका चोपड़ा की फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी जिसका डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं. इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म लव अगेन एंड एंडिंग थिंग्स (Love Again and Ending Things) में दिखेंगी. प्रियंका प्राइम वीडियो की वेब सीरीज Citadel से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज को रूसो ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है. इस साइंस- फिक्शन सीरीज को पैट्रिक मॉर्गन ने डायरेक्ट किया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, रिचर्ड मैडन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-Golden Globe Award में पत्नी के साथ इतनी सादगी से पहुंचे SS Rajamouli, जीत के बाद शेयर की ये खूबसूरत फोटो



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button