मनोरंजन

deva box office collection day 4 shahid kapoor movies beats akshay kumar sky force on monday

Deva Box Office Collection Day 4: शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म देवा सिनेमाघरों में 31 जनवरी को रिलीज की गई थी. 2013 की हिट मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस से इंस्पायर्ड इस फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज था. लोगों को फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद शाहिद कपूर के कबीर सिंह वाले रोल की याद आ गई.

देवा का ओपनिंड डे कलेक्शन भी उम्मीद के मुताबिक रहा और स्काई फोर्स जैसी बड़ी फिल्म होने के बावजूद फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन भी शानदार रहा. फिल्म को थिएटर में आज चौथा दिन है और फिल्म की कमाई से आज के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है.

देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शाहिद कपूर की फिल्म की कमाई से जुड़े ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, ओपनिंग डे पर कलेक्शन 5.78 करोड़ रहा. इसके बाद, फिल्म ने दूसरे दिन 6.61 करोड़ और तीसरे दिन 8.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 20.69 करोड़ रुपये हो चुका था.

सैक्निल्क पर उपलब्ध कराए गए चौथे दिन के डेटा के मुताबिक, फिल्म ने 5 बजे तक 98 लाख रुपये कमा लिए हैं. वीकेंड कलेक्शन में इस शुरुआती डेटा को जोड़ने पर फिल्म की अभी तक की कमाई 21.67 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

देवा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन और बजट

फिल्मीबीट के मुताबिक, देवा को करीब 50 करोड़ में बनाया गया है. जबकि फिल्म का ऑफिशियल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 34.01 करोड़ हो चुका है. यानी फिल्म ने इस हिसाब से बजट का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा निकाल लिया है.


देवा vs स्काई फोर्स

देवा ने वीकेंड कलेक्शन में भी स्काई फोर्स से ज्यादा कमाई की थी. जहां स्काई फोर्स की संडे को कमाई 7.8 करोड़ कमाए थे वहीं इसी दिन देवा की कमाई 8.30 करोड़ रही. दोनों फिल्मों के आज के कलेक्शन में भी ऐसा ही नजारा दिख रहा है. देवा जहां 1 करोड़ के आसपास कमा चुकी है तो वहीं स्काई फोर्स 49 लाख रुपये पर ही है.

देवा के बारे में

देवा को मलयालम फिल्मों के फेमस डायरेक्टर रोशन एंड्र्यूज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और प्रवेश राणा अहम रोल में हैं. गिरीश कुलकर्णी भी फिल्म में दमदार भूमिका में दिखे हैं.

और पढ़ें: ‘स्काई फोर्स’ की कमाई में आज भारी गिरावट, फिर भी निकाला बजट का 97%, जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button