खेल

T20 World Cup 2024 SCO vs Oman Match Highlights Scotland defeat Oman by 7 wickets at Sir Vivian Richards Stadium

SCO vs Oman Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20वां मुकाबला स्कॉटलैंड और ओमान के बीच खेला गया था. इस मैच में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने 41 गेंद पहले जीत हासिल कर ली. यह स्कॉटलैंड का तीसरा मुकाबला था, जिसमें उन्हें लगातार दूसरी जीत मिली. इससे पहले टीम ने नामीबिया को शिकस्त दी थी, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. 

स्कॉटलैंड और ओमान के बीच मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था. मैच में पहले बैटिंग करते हुए ओमान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए प्रतीक आठवले ने 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से सबसे ज़्यादा 54 रन बनाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की मदद से सिर्फ 13.1 ओवर में जीत हासिल कर ली थी. रन चेज़ में टीम के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61* रन बनाए थे.

इस तरह स्कॉटलैंड ने आसानी से लिखी जीत की कहानी

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने पहला विकेट तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर माइकल जोन्स के रूप में गंवा दिया. जोन्स ने 13 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए. फिर दूसरे विकेट के लिए जॉर्ज मुन्से और ब्रैंडन मैकमुलेन ने 65 (29 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉर्ज मुन्से के विकेट से हुआ. मुन्से ने 20 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 41 रन स्कोर किए. फिर 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम को तीसरा झटका कप्तान रिची बेरिंगटन का लगा. कप्तान बेरिंगटन ने 7 गेंदों में 13 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा. 

इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन और मैथ्यू क्रॉस ने चौथे विकेट के लिए 43* (20 गेंद) अटूट साझेदारी कर 13.1 ओवर में टीम को जीत की लाइन पार कर करवा दी. इस दौरान ब्रैंडन मैकमुलेन ने 61* और मैथ्यू क्रॉस ने 8 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 15* रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs PAK: 48 गेंद में चाहिए थे सिर्फ 48 रन और 8 विकेट थे शेष… फिर भारतीय गेंदबाजों ने ऐसे पलटी बाजी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button