उत्तर प्रदेशभारत

जिंदा शख्स की मौत की सजा काट रहा युवक बोला- जज साहब, वो मरा नहीं पाकिस्तान की जेल में है

जिंदा शख्स की मौत की सजा काट रहा युवक बोला- जज साहब, वो मरा नहीं पाकिस्तान की जेल में है

जिंदा शख्स की हत्या के आरोप में दो साल काटी जेल

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक दो साल से जिस व्यक्ति की हत्या के आरोप में जेल में बंद है वो अभी जिंदा है. इस बात की जानकारी भी खुफिया विभाग की टीम ने दी है. जानकारी पाने के बाद सजा काटने वाला व्यक्ति अब अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए जमानत पर आकर कोर्ट के चक्कर लगा रहा है. जिस शख्स की हत्या का आरोप उस पर है वो पाकिस्तान की सेंट्रल जेल लाहौर में बंद है.

बागपत के इस मामले को समझने के लिए दो साल पीछे फ्लैशबैक में जाना होगा. दरअसल, 12 अगस्त 2022 को गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके के एक गांव में अज्ञात लाश मिली थी. इस लाश की पहचान 16 अगस्त 2022 को हुई थी. शव के कपड़ों के आधार पर उसे मुरादनगर के नेकपुर गांव के रहने वाला तेजवीर बताया गया था.

कैसे हुआ खुलासा?

इस हत्या के आरोप में बागपत के चमरावल गांव में रहने वाले गौरव त्यागी सहित 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसके बाद गौरव त्यागी को पुलिस ने अरेस्ट किया और जेल भेज दिया था. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि जेल में बंद आरोपी के होश उड़ गए. उसे पता लगा कि जिसकी हत्या के आरोप में वो जेल में बंद है, वो व्यक्ति जिंदा है.

कुछ दिनों बाद नेकपुर गांव में खुफिया विभाग/एलआईयू की टीम पहुंची. टीम के पास एक फोटो थी. फोटो में दिख रहे जिस शख्स की शिनाख्त हुई वो तेजवीर था. ये वही तेजवीर था जिसकी हत्या के आरोप में गौरव त्यागी और तीन लोगों पर केस दर्ज हुआ था. खुफिया विभाग ने गांव पहुंचने के बाल उन्हें बताया कि तेजवीर फिलहाल पाकिस्तान की सेंट्रल जेल लाहौर में बंद है.

यकीन नहीं हुआ तो लगाई RTI

जैसे तैसे ये बात गौरव त्यागी और उसके परिजनों को मिली. वो अचंभित थे, उन्होंने RTI के तहत जानकारी मांगी, जिसमें पता चला कि जिस तेजवीर की हत्या की सजा गौरव त्यागी 2 साल से काट रहा है, वो तो पाकिस्तान में बंद है. अब गौरव कोर्ट की शरण में पहुंचा है और खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए चक्कर काट रहा है. वहीं इस मामले पर बागपत पुलिस से पूछा गया तो उनका कहना था कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button