Bageshwar Baba Row : बाबा का ‘चमत्कार’ सिद्धि, जादू-टोना या जुगाड़? | Dhirendra Shastri News | Bageshwar Baba Row : बाबा का ‘चमत्कार’ सिद्धि, जादू-टोना या जुगाड़?

Bageshwar Dham Row: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के पर्चे वाले चमत्कार ने पूरे देश को हैरान करके रखा हुआ है. बाबा लोगों की समस्याओं को उनके बोलने से पहले ही एक पेपर पर लिख देते हैं और उन्हें उनकी समस्या का हल भी बताते हैं. यही कारण है कि लोग उनपर अंधा विश्वास करते हैं लेकिन इन सबके बीच ऐसे कई लोग हैं जो उन्हें फरेबी और पाखंडी बताते हैं. बाबा के कथित चमत्कारों को लेकर भले ही अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पाकिस्तान में कुल लोग ऐसे भी हैं जो बाबा के चमत्कार देखकर हैरान हैं. सरहद पार बाबा धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों पर कट्टर गैंग सुपर एक्टिव है तो कई लोग ऐसे भी हैं जो बाबा को सिद्ध मानते हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिर बाबा की दिव्य शक्ति पाकिस्तान को क्यों परेशान कर रही है. चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण. क्यों पाकिस्तान को है चमत्कारों से परेशानी दरअसल, बाबा के दरबार में पाकिस्तान से भी लोग आते हैं. पाक के सिंद्ध से जब एक महिला बाबा की शरण में आई तो बाबा ने उससे जुड़े कई राज खोले जिससे पाकिस्तान को बुरी तरह मिर्ची लगी. पाक में भी बाबा के परिवचन सुने जाते हैं. उनके चर्चे यहां इसलिए है क्योंकि कट्टर जमात के नियमों की धज्जियां उड़ाकर बाबा के कई भक्त मोलानाओं की तकरारे सुनने के बजाय बाबा शास्त्री के प्रवचन सुनना ज्यादा पसंद करते हैं.