खेल

Mohammed Shami prepare for joining Indian cricket Team from IND vs ENG T20I series 2025 Watch video

Mohammed Shami Indian Cricket Team: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में वापसी के लिए तैयार दिख रहे हैं. शमी को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. वह करीब 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे.

टीम इंडिया में वापसी करने से पहले शमी ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के जरिए शमी ने कहा कि इंतजार अब खत्म हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी अपने जूतों को बैग में रखते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में एक गेंद भी दिख रही है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस शमी की वापसी का बेसब्री से इंतजार करते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो को कैप्शन देते हुए शमी ने लिखा, ” इंतजार खत्म हुआ! मैच मोड चालू है क्योंकि मैं टीम इंडिया में फिर से शामिल होने की तैयारी कर रहा हूं.”

बता दे की शमी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था. इसके बाद वह इंजरी के कारण टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके थे. शमी को एड़ी में इंजरी हुई थी, जिसकी उन्होंने 2024 की शुरुआत में सर्जरी करवाई थी. गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में वापसी करने से पहले शमी घरेलू क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं.


शमी ने 13 से 16 नवंबर के बीच बंगाल के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच खेला था. इस मैच के जरिए उन्होंने पेशेवर क्रिकेट में वापसी की थी. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया. फिर वह वनडे फॉर्मेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आए.

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जानी है, जिसमें 5 टी20 और 3 वनडे होंगे. पहले टी20 सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया, जिसमें शमी को शामिल किया गया है. 

 

ये भी पढ़ें…

Virat Kohli: विराट कोहली हुए रणजी ट्रॉफी से बाहर? इस वजह से लिया बहुत बड़ा फैसला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button