मनोरंजन

sonu sood becomes brand ambassador of thailand know full details here

Sonu Sood Becomes Thailand Tourism Brand Amabassador: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार और आम लोगों के बीच ‘मसीहा’ नाम से प्रसिद्ध सोनू सूद के खाते में एक और उपलब्धि आई है. उन्हें थाइलैंड सरकार ने ये सम्मान दिया है. उन्हें थाइलैंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है.

सोनू सूद ने खुद शेयर की खुशी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो वाली न्यूज पेपर की एक कटिंग शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में दिल की बात लिखी. एक्टर ने लिखा “थाईलैंड में टूरिज्म के लिए ब्रांड एंबेसडर और एडवाइजर के तौर पर अपॉइंट किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं.“ यही नहीं एक्टर ने बताया कि फैमिली के साथ पहली विदेश यात्रा थाइलैंड की ही थी.

थाईलैंड के बारे में क्या लिखा सोनू सूद ने?

सोनू ने लिखा “मेरी पहली इंटरनेशनल यात्रा मेरे परिवार के साथ इस खूबसूरत देश में थी और अपनी नई भूमिका को लेकर खासा उत्साहित हूं. खुश हूं कि इस देश के रोमांचकरी लोकेशन्स और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में सलाह देने का मौका मिला है.”

एक्टर ने पोस्ट के अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए लिखा “आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.“


सोनू सूद का वर्कफ्रंट

सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर एक्शन एंटरटेनर “फतेह” में दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगी. फिल्म में कुछ एक्शन सीक्वेंस भी दिखाए जाएंगे, जिन्हें हॉलीवुड स्टंट विशेषज्ञ ली व्हिटेकर की देखरेख में किया गया है.

सोनू सूद हिंदी के साथ ही तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी शानदार काम कर चुके हैं. सोनू को दर्शक उनकी कई फिल्मों में निभाए गए नकारात्मक भूमिका को भी काफी पसंद किए. साल 2009 में रिलीज हुई ‘अरुंधति’ में सूद को सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए आंध्र प्रदेश राज्य नंदी पुरस्कार दिया गया.

यही नहीं सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म दबंग में भी सूद खलनायक की धांसू भूमिका निभा चुके हैं. दबंग 2010 में आई थी, जिसके लिए उन्हें आईफा पुरस्कार से नवाजा गया.

सोनू सूद सोशल वर्कर भी हैं, उन्होंने कोविड-19 के दौरान लोगों की काफी मदद की और उन्हें कई तरह से लाभ पहुंचाया.

सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री को युवा, अथाडु, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, शूटआउट एट वडाला जैसी बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्में दे चुके हैं. आर राजकुमार, हैप्पी न्यू ईयर में भी काम किया है. एक्टर और सोशल वर्कर सोनू सूद ने जुलाई 2016 में प्रोडक्शन हाउस शक्ति सागर प्रोडक्शंस की स्थापना की.

और पढ़ें: Singham Again Collection Day 10: ‘सिंघम अगेन’ ने आज पा लिया नया मुकाम, सिर्फ 10 दिनों में अजय देवगन के नाम एक और रिकॉर्ड!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button