उत्तर प्रदेशभारत

दिवाली के जश्न में लोहे की नाल में भरा बारूद और मुस्लिम युवक के पीछे किया धमाका, मौके पर ही मौत | Ghaziabad Iron tube filled with gunpowder and explodes youth died on spot up police stwat

दिवाली के जश्न में लोहे की नाल में भरा बारूद और मुस्लिम युवक के पीछे किया धमाका, मौके पर ही मौत

मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. (फाइल फोटो)

दिवाली के मौके पर गाजियाबाद में अफजाल नाम के युवक की मौत का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. पटाखे फोड़ने के दौरान लोहे की नाल में गंधक-पोटाश भरकर धमाका कर रहे थे तभी एक फायर अफजाल के पीछे किया गया और वो तुरंत जमीन पर गिर गया. उसकी मौत हो गई. घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिस में नजर आ रहा है युवक जा रहा है और उसके पीछे से धमाका होता है और वह सड़क पर गिर जाता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धमाका करने वाले युवक प्रदीप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया.

गाजियाबाद के लिंक रोड थाना इलाके में लोग दिवाली माना रहे थे. पटाखे फोड़ रहे थे. इसी दौरान लोहे की नाल में गंधक-पोटाश भरकर धमाका करते समय ये हादसा हुआ. बताया गया कि झटका लगने से भारी-भरकम नाल अफजल के सिर में लगी और खून बहने से दिवाली का जश्न मना रहे एक अफजाल की मौत हो गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, दीवाली की रात करीब 11 बजे जब एक शख्स ने लोहे की नाल में गंधक-पोटाश भरकर धमाका किया. धमाके के बाद लोहे की रॉड जमीन में ना लगकर बराबर में खड़े 25 साल के लड़के अफजल के सिर और पैर में जा लगी. वो लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि लिंक रोड थाना पुलिस को डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर बम फोड़ा गया है और उसकी मौत हो गई है. इस सूचना पर पुलिस सीधे अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों से बातचीत में पता चला कि प्राइवेट पार्ट सुरक्षित है. चोट पैर और सिर में लगी है, जिससे अत्यधिक खून बहा है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक झारखंड का रहने वाला है और पिछले कई साल से गाजियाबाद में ही रह रहा था. यहां पर वो अकेला रहता था. उसकी शादी नहीं हुई थी. मां-बाप के बारे में भी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है. कुछ पड़ोसियों के जरिये पुलिस को मृतक के रिश्तेदारों का मोबाइल नंबर मिला है, जो झारखंड में ही रहते हैं. उन तक सूचना पहुंचवाई गई है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई क्रिमिनल ऑफेंस नहीं मिला है. घटना सिर्फ एक दुर्घटना मात्र है लेकिन अगर मृतक के परिवार की तरफ से कोई शिकायत करता है तो मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि एक जगह कुछ लोग खड़े हैं और वहां से अफजल गुजर रहा है और उसके पीछे से एक धमाका होता है. इसके बाद वह सड़क पर गिर जाता है. जैसे ही यह CCTV वीडियो सामने आया पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए इस पर मामला दर्ज करते हुए धमाका करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम लगा दी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button