खेल

Suryakumar Yadav On Team India Series Win Over Australia IND Vs AUS 4th T20I Raipur

Suryakumar Yadav on Team India Win: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का नतीजा चौथे ही मुकाबले में आ गया. रायपुर में शुक्रवार (1 दिसंबर) को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजदूगी में सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. यह पहला मौका है, जब वह टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए हैं. बतौर कप्तान अपनी पहली ही सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद वह बेहद गदगद नजर आए. उन्होंने टीम में मौजूद हर खिलाड़ी को खूब सराहा.

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘टॉस को छोड़ दें तो आज बाकी सारी चीज़ें हमारे पक्ष में गईं. हमारे खिलाड़ियों ने अपना-अपना कैरेक्टर दिखाया और यही चीज़ सबसे ज्यादा जरूरी होती है. मैच के पहले हमने मीटिंग में इसी बात को लेकर चर्चा की थी कि आप अपना स्वाभाविक खेल खेलें और निडर होकर खेलें, जो भी होगा देखा जाएगा. आज परिस्थितियों की परवाह किए बिना हर खिलाड़ी ने अपना खेल दिखाया.’

अक्षर पटेल की दमदार गेंदबाजी पर सूर्या ने कहा, ‘मैं हमेशा अक्षर को दबाव वाली परिस्थिति में पहले भेजना पसंद करता हूं. आज उन्होंने जिस अंदाज में गेंदबाजी की, वह अविश्वसनीय थी.’ डेथ ओवर्स में अपनी योजनाओं के बारे में सूर्या ने बताया, ‘वहां प्लान बिल्कुल आसान था. गेंदबाजों को स्टम्प पर यॉर्कर डालते रहने को कहा गया. अगर यह रणनीति काम नहीं करती तब हम देखते कि क्या कुछ और किया जा सकता है क्या.’

भारत के नाम हुई टी20 सीरीज
पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर ही 2-0 की लीड ले ली थी. हालांकि तीसरे मुकाबले में मैक्सवेल के शतक ने भारत से जीत छीन ली थी. अब रायपुर टी20 मुकाबला जीतकर भारत ने इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए, जवाब में कंगारू टीम महज 154 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS 4th T20: रायपुर में जीत के नायक बने अक्षर पटेल, मैच के बाद बताया कैसे कंगारुओं को फिरकी में उलझाया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button