खेल

KL Rahul And Shreyas Iyer Unlikely To Be Picked For Asia Cup 2023

KL Rahul and Shreyas Iyer: भारतीय टीम को एशिया कप से पहले तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, एशिया कप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट से ऊबर चुके हैं और दोनों खिलाड़ी एशिया कप में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. लेकिन फैंस को निराश होना पड़ा है.

फैंस की उम्मीदों को लगा झटका

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केएल राहुल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग प्रैक्टिस करते नजर आए. इसके बाद फैंस के बीच उम्मीद जगी कि केएल राहुल एशिया कप में खेलते नजर आएंगे. लेकिन एक बार फिर फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से केएल राहुल क्रिकेट मैदान से दूर हैं. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान केएल राहुल चोट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद वह अपनी सर्जरी और रिकवरी पर काम कर रहे थे. वहीं, केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर भी एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे.

तो क्या वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर?

भारतीय टीम लगातार मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है. ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद मिडिल ऑर्डर की समस्या सुलझ सकती है. लेकिन अब सवाल है कि क्या वर्ल्ड कप तक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट हो पाएंगे? अगर वर्ल्ड कप तक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट नहीं हा पाएंगे, तो यह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. फिलहाल, भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. टीम इंडिया ने टेस्ट और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: गुरुवार को खेला जाएगा पहला टी20, प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी जानकारी, यहां पढे़ं

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए सीट कंफर्म कर चुके हैं कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को 15 में जगह मिलना मुश्किल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button