उत्तर प्रदेशभारत

ननद की शादी की खबर से घबरा गई भाभी, भाई संग मिलकर किया ऐसा कांड… पहुंची सलाखों के पीछे

ननद की शादी की खबर से घबरा गई भाभी, भाई संग मिलकर किया ऐसा कांड... पहुंची सलाखों के पीछे

AI जेनरेटेड इमेज.

उत्तर प्रदेश के हरदोई से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने लालच में आकर अपने ही घर में चोरी की साजिश रची. जब उसकी चोरी का खुलासा हुआ तो पूरा परिवार सन्न रह गया. पुलिस ने आरोपी बहू, उसके भाई और दो अन्य महिलाओं को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है.

दरअसल, शादी में ननद को जेवर दिए जाने की आशंका में भाभी ने सास के जेवर अपने भाई और दो सहेलियों की मदद से चोरी करा लिए. घटना की जांच के दौरान पूरा मामला खुल गया और पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

सुरसा थाना क्षेत्र के झिनवा गांव निवासी वीरावती का बड़ा बेटा प्रदीप शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर में रहता है. वीरावती ने अपने जेवर प्रदीप की पत्नी यानी अपनी बहू सुमन के पास रखवा दिए थे. इसी बीच वीरावती ने अपनी बेटी की शादी तय कर दी. अप्रैल में शादी होनी है.

ये भी पढ़ें

सुमन को लगने लगा था कि सास अपने सारे जेवर बेटी को शादी में दे देगी. इस पर सुमन ने अपने भाई सुधीर और पड़ोस में रहने वाली अनीता व गीता के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया. सास के जेवर सुमन ने अपने भाई सुधीर को दे दिए. सुधीर ने गहने ले जाकर अनीता के पास रखवा दिए.

11 फरवरी को सुमन परिजनों के साथ गांव गई थी. इस दौरान उसने अपने मकान की चाबी अनीता और गीता को दे दी. इन दोनों ने घर जाकर कुछ तोड़फोड़ कर दी और सामान बिखेर दिया, जिससे लगे कि चोरी की घटना हुई है. 12 फरवरी को पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की.

चोरी की शिकायत हुई थी दर्ज

12 फरवरी को वीरावती ने अपनी बहू सुमन के मकान से गहने और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि खुद सुमन ने अपने भाई सुधीर और पड़ोस की दो महिलाओं अनीता और गीता के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी. फिलहाल चारों आरोपी जेल में हैं. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button