मनोरंजन

Kashmera Shah Divorced Brad Listermann Live In Relationship With Krushna Abhishek Faced Miscarriage Pain 14 Times

Kashmera Shah Pregnancy: मॉडल और डांसर कश्मीरा शाह ने गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से शादी की है. कश्मीरा और अभिषेक की लव स्टोरी की शुरुआत 2005 में हुई थी. कश्मीरा की मानें तो उन्हें कृष्णा से लव एट फर्स्ट साइट हो गया था. जब कश्मीरा कृष्णा से मिलीं तब वे पहले से शादीशुदा थीं. उनकी शादी फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से हुई थी. कृष्णा और कश्मीरा की पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी. दोनों ‘और पप्पू पास हो गया’ फिल्म में साथ काम कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के बाद दोनों फ्री रहते थे और साथ में टाइम स्पेंड करते थे. दोनों में इस दौरान दोस्ती हुई और बात प्यार तक जा पहुंची.

कृष्णा के साथ लिव-इन में रहीं कश्मीरा 
जयपुर में शूटिंग के दौरान ही दोनों को प्यार हो गया. मुंबई आकर भी दोनों आए दिन एक-दूसरे से मिलने लगे. आखिरकार साल 2007 में कश्मीरा ने ब्रैड लिस्टरमैन को तलाक दे दिया और कृष्णा के साथ लिव-इन में रहने लगीं. उस समय सभी को यही लगता था कि कश्मीरा ने कृष्णा की वजह से तलाक लिया है. हालांकि एक्ट्रेस इस बात को सच नहीं मानती थीं. उनके मुताबिक, तलाक की वजह कुछ और ही थी. आखिरकार लंबे टाइम तक साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2013 में शादी कर ली. इसके बाद 2017 में कश्मीरा और कृष्णा दो जुड़वा बेटों के सरोगेसी की मदद से पेरेंट्स बने. कश्मीरा ने बताया था कि नैचुरली कई बार ट्राई करने के बाद जब बात नहीं बनी तब उन्होंने IVF का सहारा लिया. 

14 बार नाकाम रही प्रेगनेंसी
कश्मीरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “जब नैचुरली प्रेग्नेंट नहीं हुई तो मैंने IVF तकनीक का भी सहारा लिया. आप यकीन नहीं करेंगे कि मैं 14 बार प्रेग्नेंट होने में नाकाम रही. मेरी हेल्थ भी डाउन हो गई थी. मेरा काफी वजन भी बढ़ गया था”. वे आगे कहती हैं, “बाद में वजन घटाना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया. मेरी कमर 24 से 32 हो गई और ये फेज मेरे लिए बहुत दर्दनाक था, लेकिन मैंने गिवअप नहीं किया. इस बीच कई लोगों ने कमेंट किया कि फिगर के लिए मैं प्रेग्नेंट नहीं हुई लेकिन ऐसा नहीं है. मैंने हर वो कोशिश की. मैं उस सेरोगेट मदर का सच में दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसने मेरे बच्चों को जन्म दिया और इतना दर्द सहा”.

ये भी पढ़ें: 

Rakhi Sawant: क्या 44 साल की उम्र में प्रेग्नेंट है राखी सावंत? सवाल सुनकर एक्ट्रेस की हुई ऐसी हालत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button