उत्तर प्रदेशभारत

नहीं दिया साइड तो ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क बिना कपड़ों के पीटा, 92 हजार भी लूटे | bareilly truck driver beaten by goons viral video looted thousands of rupees stwss

नहीं दिया साइड तो ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क बिना कपड़ों के पीटा, 92 हजार भी लूटे

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

रोड पर गाड़ी चलना मतलब ट्रैफिक होना आम बात है. गाड़ी चलाते समय सामने किसी और गाड़ी का आ जाना भी आम बात ही है. लेकिन, गाड़ी के सामने ट्रक आने पर और साइड न देने पर अगर किसी की निर्वस्त्र करके पीट दिया जाए तो यह कितना जायज है? उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां कार को साइड न देने पर कार सवार दबंगों ने ट्रक ड्राइवर को निर्वस्त्र करके बीच सड़क पर ही पीट डाला. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

दरअसल बरेली के थाना हाफिजगंज के आसपुर हसन अली गांव के रहने वाले प्रदीप अपना ट्रक लेकर लभेड़ा गांव की नहर के रास्ते घर जा रहा था. तभी ईको कार लेकर कुछ लोग यहां से निकले. आरोप है कि कार सवार लोगों ने हार्न दिया जिसे प्रदीप सुन नहीं पाया और साइड न मिलने से कार सवार लोग गुस्सा में आ गए. उन्होंने थोड़ी दूर आगे चलकर ट्रक रुकवा लिया. इसके बाद ड्राइवर प्रदीप को ट्रक से नीचे खींच लिया और उसे सजा दे डाली. दबंगों ने ड्राइवर को निर्वस्त्र करके जमकर पीटा. इस दौरान ट्रक चालक हमलावरों से छोड़ने और माफ करने की गुहार लगाता रहा और अपने आप को बेगुनाह बताता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक न सुनी.

पिटाई के बाद छीने पैसे

ये भी पढ़ें

ड्राइवर की पिटाई देखकर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए. जब लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया और जान से मारने की धमकी दे डाली. मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई साथ ही यह भी कहा कि दबंगों ने उसके पैसे भी छीन लिए.

पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उनके पास मौजूद 92 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया. मार-पीट करने के बाद ड्राइवर को गंभीर रूप की हालत में वहीं छोड़ दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में पुलिस

बता दें कि ट्रक ड्राइवर को तालिबानी स्टाइल सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी भी हरकत में आए. फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button