उत्तर प्रदेशभारत

First Photo Of Lord Ram Idol in Ayodhya: राम भक्तों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, अयोध्या से आई रामलला की पहली संपूर्ण तस्वीर | Ayodhya ram mandir pran pratishtha face 22 january

First Photo Of Lord Ram Idol in Ayodhya: राम भक्तों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, अयोध्या से आई रामलला की पहली संपूर्ण तस्वीर

भगवान राम के अलौकिक मुख की tv9 पर खास तस्वीर

अयोध्या में अगले हफ्ते सोमवार (22 जनवरी) को रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम का अलौकिक चेहरा सामने आया है. भगवान राम की प्रतिमा को स्थापित करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगा. इससे पहले राम मंदिर में अगले हफ्ते सोमवार को होने वाले अभिषेक समारोह से पहले कल गुरुवार को राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की नई मूर्ति रखी गई.

धनुष और तीर के साथ रामलला की पूर्ण प्रतिमा सामने आई है. रामलला की प्रतिमा सामने आने के बाद लोगों में खासा उत्साह है. अयोध्या में इस अवसर पर मौजूद लोग जश्न मना रहे हैं.

Ram Lala First Photo (2)

अयोध्या में रामलला की अलौकिक छवि

मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज ने यह मूर्ति तैयार की है. 51 इंच की रामलला की मूर्ति को कल गुरुवार रात मंदिर में लाया गया था. प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े पुजारी अरुण दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान राम की मूर्ति को दोपहर में वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भ गृह में रखा गया था. जबकि प्रधान संकल्प ट्रस्ट के सदस्य और मुख्य यजमान अनिल मिश्रा ने किया.

Lord Ram Ayodhya

अयोध्या में 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

पुजारी अरुण दीक्षित ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान संकल्प’ की असल भावना यह है कि भगवान राम की ‘प्रतिष्ठा’ सभी के जीवन में कल्याण लाए, देश का कल्याण हो, मानवता का कल्याण हो और यह प्रतिष्ठा उन सभी लोगों के लिए भी की जा रही है जिन्होंने इस काम में अपना योगदान दिया है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कल गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में जन्मभूमि स्थित राम मंदिर में दिन में 12:30 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश हुआ. फिर दोपहर 1:20 बजे यजमान की ओर से प्रधान संकल्प होने पर वेदमंत्रों की ध्वनि से वहां पर वातावरण मंगलमय हो गया. मूर्ति के जलाधिवास तक के सभी कार्य गुरुवार को संपन्न हुए.’

ट्रस्ट ने आगे कहा, “शुक्रवार (19 जनवरी) को सुबह 9 बजे अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट होगी. उसके पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा.” पीएम नरेंद्र मोदी अब 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंदिर जनता के लिए खोला जा सकता है.

उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा अन्य अनुष्ठान भी आयोजित किए गए तथा ब्राह्मणों को वस्त्र भी दिए गए.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button