Kalki 2898 AD Worldwide Box Office Collection Prabhas Amitabh Bachchan Deepika Padukone Film May Cross 200 crores on Opening Day


कल्कि 2898 एडी की रिलीज में बस एक दिन बचा हुआ है. वहीं फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. लोगों में प्रभास स्टारर इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की भी होड़ नजर आ रही हैं.

वहीं धड़ाधड़ हो रही एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा है कि प्रभास की फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी.

बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को पैन इंडिया रिलीज हो रही है, ये पहली इंडियन फिल्म है जो 210 आईमैक्स स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का 2डी, 3डी वर्जन हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगा.

वहीं मोस्ट अवेटेड पैन इंडियन फिल्म कल्कि 2898 एडी के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत करने की उम्मीद की जा रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज के पहले दिन 200 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है.

वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू बाजार में ये फिल्म 120-140 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. जिसमें अकेले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 90-100 करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है.

वहीं नॉर्थ इंडिया में ये फिल्म 20 करोड़ और कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये न केवल साल 2024 के लिए एक रिकॉर्ड होगा. बल्कि पैन इंडिया स्टार के लिए भी एक बड़ा रिकॉर्ड साबित होगा.

वहीं ओवरसीज में, कल्कि 2898 एडी पहले दिन 60 करोड़ रुपये से 70 करोड़ रुपये के बीच और कंबाइंड ग्लोबल लेवल पर 180 करोड़ रुपये से 210 करोड़ रुपये के बीच ओपिनंग कर सकती है.

इसी के साथ प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ आरआरआर और बाहुबली 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली तीसरी फिल्म बन सकती है.

बता दे कि ‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है.

कल्कि 2898 एडी की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन लीड रोल में नजर आएंगे.

‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इस फिल्म में दमदार वीएफएक्स और सेट्स्ट का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म की कहानी भविष्य की दुनिया पर बेस्ड है.
Published at : 26 Jun 2024 11:09 AM (IST)