मनोरंजन

kangana ranaut slams twinkle khanna for comparing men with polythene bag called her nepo kid | ट्विंकल खन्ना ने मर्दों को बताया पॉलिथीन बैग तो बरसीं कंगना रनौत, कहा

Kangana Ranaut Slams Twinkle Khanna: कंगना रनौत अक्सर अपनी बेबाकी और बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे बी-टाउन के हर मामले से लेकर राजनीति जगत तक के मुद्दों पर बेबाकी से बोलती दिखाई देती हैं. एक्ट्रेस आमतौर पर नेपोटिज्म को लेकर बोलती दिखाई देती हैं. इस बार कंगना ने ट्विंकल खन्ना को आड़े हाथों लिया है और नेपोटिज्म का दावा करते हुए उनपर बरस गई हैं.

दरअसल कंगना रनौत ने ट्विंकल खन्ना के मर्दों को पॉलिथीन बैग से कंपेयर करने वाले बयान पर रिएक्ट किया है. इंस्टाग्राम पर ट्विंकल खन्ना के पुराने इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ‘ये विशेषाधिकार वाले लोग क्या हैं जो अपने मर्दों को पॉलिथीन बैग कहते हैं, क्या वे कूल बनने की कोशिश कर रहे हैं?’

ट्विंकल खन्ना ने मर्दों को बताया पॉलिथीन बैग तो बरसीं कंगना रनौत, कहा- 'सोने की थाली में फिल्मी करियर मिला लेकिन...

‘सोने की थाली में फिल्मी करियर मिला’
कंगना ने आगे लिखा- ‘चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए नेपो बच्चों को सोने की थाली में फिल्मी करियर मिला, लेकिन वे इसके साथ बिलकुल न्याय नहीं कर सके, मदरहुड की खुदगरजी भी इनके लिए कोई खुशी और कंपलीट नहीं बल्कि इनके मामले में एक अभिशाप की तरह लगता है. वाकई में वे क्या करते हैं बनना चाहता हूं? सब्जियां? क्या ये फेमिनिज्म है?’

क्या है मामला?
ट्विंकल खन्ना से एक पुराने इंटरव्यू में पूछा गया था कि उन्हें कैसे एहसास हुआ कि वह एक फेमिनिस्ट हैं. इसपर ट्विंकल ने बताया था कि उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने उन्हें बड़े होने के दौरान सिखाया कि महिलाओं को मर्दों की जरूरत नहीं है. ट्विंकल ने कहा, ‘हमने कभी फेमिनिज्म या बराबरी या किसी भी चीज के बारे में बात नहीं की. लेकिन यह बहुत साफ था कि एक आदमी की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी.’

‘अगर आपके पास प्लास्टिक बैग होता तो…’
ट्विंकल ने कहा था, ‘एक आदमी होना बहुत अच्छा होगा, जैसे आपके पास एक अच्छा हैंडबैग होगा. लेकिन फिर भी अगर आपके पास प्लास्टिक बैग होता तो यह काम करेगा. तो मैं इस कॉन्सेप्ट के साथ बड़ी हुई और लंबे समय तक मुझे लगा कि उनकी कोई खास जरूरत नहीं है.’

ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने पत्नी की वजह से छोड़ा फिल्मों में किसिंग सीन करना, एक्टर ने कहा- ‘वो इनसिक्योर होती है’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button