Ajay Devgn Once reveal he burnt himself with cigarette after seeing Madhuri Dixit Beauty


माधुरी दीक्षित की एक्टिंग के ही नहीं बल्कि खूबसूरती के भी लोग कायल रहते हैं. वे जब भी स्क्रीन पर आती हैं लोगों का दिल लूट लेती हैं.

वैसे तो माधुरी दीक्षित के फैंस की कमी नहीं है लेकिन बॉलीवुड के कई स्टार्स भी एक्ट्रेस की खूबसूरती पर लट्टू रहते थे. अनिल कपूर, शाहरुख खान,गोविंदा सहित कई एक्ट्रेस माधुरी के लिए अपनी चाहत कईं बार बयां कर चुके हैं.

हालांकि एक और एक्टर हैं जो माधुरी की खूबसूरती के दीवाने थे. ये एक्टर कोई और नहीं बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन हैं.

अजय देवगन ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे माधुरी दीक्षित की खूबसूरती देखते ही होश खो बैठे थे.

माधुरी और अजय का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अभिनेता के साथ एक्ट्रेस भी साथ बैठी हुई थीं. अजय ने उस दौरान एक घटना को याद किया था. जब उन्होंने माधुरी को देखते हुए खुद को जला लिया था.

अजय ने बताया था, ”हम एक फिल्म कर रहे थे, ये रास्ते हैं प्यार के, मैं शराब पी रहा था और स्मोकिंग कर रहा था. तो सब बैठे हुए थे, बाकी कास्ट के कुछ लोग. ये भी आई, ये भी बैठी. ये इतनी ख़ूबसूरत लग रही थीं. मेरे यहां (ठोड़ी की ओर इशारा करते हुए) ना एक निशान है, अभी भी है. तो मैं ना बात कर रहा था और मैं इनको देख रहा था. और मैंने ना सिगरेट उल्टी लगा ली. वो निशान अभी भी है. मैं जल गया. यहां एक निशान है. एक निशान है जो वहां है. ये इनका दाग है.”

अजय के खुलासे पर माधुरी दीक्षित भी हैरान रह गई थीं. वह एक्टर की बात पर विश्वास नहीं कर पा रही थीं और उन्होंने पूछा था, “हे भगवान, क्या आप मुझसे मजाक कर रहे हो?”

इस पर अजय ने कहा था कि वे बिल्कुल सच बोल रहे हैं और वे मजाक नहीं कर रहे हैं. बता दें कि वायरल हुआ वीडियो टोटल धमाल के प्रमोशन के दौरान का था.

वहीं माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस काफी टाइम से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. हालांकि वे छोटे पर्दे पर डांस रियलिटी शोज में नजर आ रही हैं.
Published at : 22 May 2024 03:03 PM (IST)
Tags :