Is Mohammed Shami not in the retention list of Gujarat Titans Shubman Gill and Rashid Khan and Sai Sudharsan almost confirm

Mohammed Shami Gujarat Titans IPL 2025: गुजरात टाइटंस भी बाकी टीमों की तरह आईपीएल 2025 से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की तैयारियों में जुट गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. कथित तौर पर गुजरात ने शुभमन गिल के साथ दो खिलाड़ियों को रिटेन लिस्ट में शामिल कर लिया है, लेकिन उनकी लिस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम गायब रहा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात की टीम शुभमन गिल के अलावा अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और टीम इंडिया के बल्लेबाज साई सुदर्शन को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा टीम कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी रिटेन लिस्ट में रख सकती है. हालांकि अब तक ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है, जिसमें शमी को रिटेन किए जाने की बात की गई हो.
इंजरी से जूझ रहे हैं शमी
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज इन दिनों के इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर, 2023 में खेला था. हाल ही में बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान किया था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टीम से भी शमी का नाम गायब रहा था. वहीं भारतीय बोर्ड की तरफ से भी शमी की इंजरी पर कोई अपडेट नहीं दिया गया था. बता दें कि शमी इंजरी के चलते आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पाए थे.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इंजरी से जूझ रहे शमी को गुजरात की टीम आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर सकती है. हालांकि अब तक शमी के रिलीज और रिटेन किए जाने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर
शमी ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. वह अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं. शमी ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 110 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 26.86 की औसत से 127 विकेट चटकाए, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/11 का रहा.
ये भी पढ़ें…