Joe Biden Dog Commander Bites Secret Service Officers 10 Times

US President Dog: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कुत्ते कमांडर ने अक्टूबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को कम से कम 10 बार काटा है. वाशिंगटन स्थित रूढ़िवादी समूह ज्यूडिशियल वॉच के हाथ लगे ईमेल में बताया गया कि एक अधिकारी को कमांडर ने बाजू और जांघ पर काट लिया था, उसे व्हाइट हाउस की मेडिकल टीम अस्पताल लेकर गई.
रूढ़िवादी समूह ज्यूडिशियल वॉच के ईमेल से पता चलता है कि 2 साल के कमांडर को व्हाइट हाउस में अपने नए परिवेश में ढलने में परेशानी हो रही है. बाइडेन के जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने एक अन्य एजेंट को बायीं जांघ पर काट लिया था. उस वक्त कंमाडर प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ घूम रहा था. ईमेल के अनुसार, अक्टूबर 2022 से जनवरी 2023 तक कंमाडर के काटने की छह घटनाएं ऐसी थी जिनमें अधिकारियों को मेडिकल हेल्प की जरूरत पड़ी थी.
बाइडन के कुत्ते कमांडर परेशानी पैदा करने वाला पहला कुत्ता नहीं है. इससे पहले मार्च 2021 में बाइडेन के कुत्ते मेजर ने व्हाइट हाउस के एक स्टाफ सदस्य को काट लिया था.
स्थिति को को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे है बाइडन
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एलिजाबेथ अलेक्जेंडर के अनुसार व्हाइट हाउस परिसर परिवार के पालतू जानवरों के लिए एक अलग तरह का और तनावपूर्ण वाली जगह है और बाइडन परिवार इस स्थिति को सभी के लिए बेहतर बनाने के तरीकों पर काम कर रहा है. व्हाइट हाउस ने 2 साल के जर्मन शेफर्ड के दौड़ने और व्यायाम करने के लिए निर्दिष्ट क्षेत्र स्थापित किए हैं.
कमांडर को डेलवेयर भेजा गया
सीक्रेट सर्विस के मुख्य प्रवक्ता एंथोनी गुग्लिल्मी कहा, “हम अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई को बेहद गंभीरता से लेते हैं. उन्होंने आगे कहा, “बाइडन को दिसंबर 2021 में अपने भाई जेम्स से उपहार के रूप में कुत्ता कमांडर मिला था और यह जर्मन शेफर्ड नस्ल का है.” एंथोनी गुग्लिल्मी ने बताया कि व्हाइट हाउस के अधिकारियों और सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को काटने की घटनाओं के बाद कमांडर को डेलवेयर में दोस्तों के पास रहने के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Watch: गलती से जेलेंस्की को व्लादिमीर पुतिन बता बैठे जो बाइडेन, वीडियो वायरल