Nushrratt Bharuccha shows her massive collection of shoes says i am doing weekend cleaning | Nushrratt Bharuccha Viral Post: नुसरत ने जूतों के बीच बैठ कर मनाया वीकेंड, फैंस बोले

Nushrratt Bharuccha Viral Post: ओल्ड रोज पिंक, कार्निश पिंक, हॉट पिंक और मजेंटा पिंक…कुछ याद आया? प्यार का पंचनामा 2 में जिस तरह नुसरत भरूचा ने अपने बॉयफ्रेंड अंशू के कपड़ों के पिंक कलर को लेकर क्लास ली थी उसे कोई लड़का कैसे भूल सकता है. इस बार नुसरत ने अपने शू कलेक्शन से सबको हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो किसी फैंसी लोकेशन पर नहीं बल्कि जूतों के बीच नजर आ रही हैं.
वीकेंड पर नुसरत का प्लान
हाल ही में नुसरत भरूचा ने अपने वीकेंड प्लान की कुछ झलक फैंस को दिखाई. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया और कुछ तस्वीरें जिसमें वो घर की सफाई करती हुई नजर आईं. ये लाइन सुनने में तो बहुत अच्छी है कि एक्ट्रेस भी हमारी तरह ही वीकेंड पर सफाई कर रही हैं. लेकिन जी नहीं ये आम लोगों वाली नहीं बल्कि ब्रैंडेड सफाई है.
जूतों के बीच फंसीं नुसरत
वायरल हो रही नुसरत की क्लीनिंग तस्वीर में एक्ट्रेस 1 नहीं 2 नहीं 10 भी नहीं बल्कि जूतों की जोड़ी के झुंड के बीच बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीर को ध्यान से देखें तो इसमें हर रंग के अलग अलग जूते, सैंडल, प्लेटफॉर्म हील्स, स्टेलाटोज, एंकल स्ट्रैप हील्स और न जानें कौन कौन सी हाई लो मीडियम हील्स के बीच पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पास शिमर शूज कलेक्शन भी है. इस जूता सफाई की तस्वीर सामने आने के बाद इंटरनेट पर नुसरत के जूता कलेक्शन पर स्टोरीज बनने की होड़ शुरू हो गई.
एक्ट्रेस ने अपनी इस तस्वीर में के साथ कैप्शन में लिखा जिसको सिर्फ लड़कियां ही समझ सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपने मेल फैंस से पूछा – कितने शूज तो हम सबसे ज्यादा शूज कह सकते हैं ? इस पर यूजर्स के फनी कमेंट्स की लाइन लग गई. एक फैन ने पूछा – ये क्या घर में स्लिपर्स नहीं पहनती. दूसरे यूजर ने कमेंट किया – इतने जूते ये तो वेस्ट ऑफ मनी है.