UP: नशेड़ी दोस्तों का लेनदेन पर झगड़ा, घर से बुलाया और ईंट से कुचल दिया सिर | Moradabad Friend murdered over drug money transaction police revealed-stwma


पुलिस ने आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रुपयों के लेनदेन में दोस्त की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. शव को रेलवे स्टेशन के निकट खंडहर में फेंक दिया. दोनों दोस्त नशा किया करते थे. मृतक की पत्नी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं, आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिस की सख्ती के आगे आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपी दोनों आपस में दोस्त थे. दोनों एक साथ बैठकर नशा करते थे. नशे का सामान आरोपी खरीद कर मृतक दोस्त को दिया करता था. इससे उसके रूपये मृतक पर उधार हो गए थे. पुलिस ने हत्या के आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा है.
पत्नी ने कराई थी शिकायत दर्ज
बीते शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास खंडार आवास में एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जानकारी पर तत्काल थाना सिविल लाइंस क्षेत्राधिकार और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव का पंचनामा करते हुए शव की शिनाख्त कराई. मृतक की शिनाख्त गोविंद के तौर पर हुई थी जो बिलारी थाना इलाके का रहने वाला था. उसकी मौत के मामले में मृतक की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें
दोस्त के साथ मिलकर किया करते था नशा
पुलिस ने मामले में जांच करते हुए मृतक गोविंद के दोस्त साजिद को हिरासत में लिया था. वह डबल फाटक इलाके का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक गोविंद और आरोपी साजिद सॉल्यूशन का नशा करते थे. नशे के लिए गोविंद साजिद से पैसे उधार लिया करता था. उस पर साजिद का कर्जा हो गया था. साजिद लगातार गोविंद से अपने रूपये मांगता था जिसे वह टाल देता था. अपने पैसे न मिलने से साजिद उससे नाराज था.
पुलिस ने बताया कि साजिद ने गुस्से में आकर गोविंद की हत्या करने का प्लान बना डाला. जब दोनों मिले तो साजिद ने गोविंद से अपने रूपये मांगे. इस पर उसने रूपये देने से इंकार किया. साजिद ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उसने ईंट से पीट-पाट कर गोविंद की हत्या कर दी.