Indian Head Coach Rahul Dravid And Other Staff Member Will Rest After West Indies Tour VVS Laxman IND Vs IRE

Indian Cricket Team: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर हैं, जहां अभी टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. इसके बाद वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरे कोचिंग स्टाफ को आराम दिया जाएगा. वेस्टइंडीज़ के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड का दौरा करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई वाली कोचिंग स्टाफ के अंडर में खेलेगी.
टीम इंडिया को 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलनी है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद राहुल द्रविड़ समेत कोचिंग आराम दिया जाएगा. इसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे भी शामिल हैं. भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर आखिरी दो मैच यूएस (फ्लेरिडा) में खेलेगी, जहां से कोचिंग स्टाफ के मेंबर घर लौट जाएंगे.
रिपोर्ट में बताया गया कि 31 अगस्त को एशिया कप 2023 खेला जाना है. इससे बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज़ और फिर वर्ल्ड कप 2023 खेलेगी. इन सभी से पहले कोचिंग स्टाफ को रिफ्रेश होने के लिए आराम देने का फैसला किया गया है. इसी के चलते आयरलैंड दौरे पर एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई वाला कोचिंग स्टाफ टीम इंडिया के साथ जाएगा, जिसमें बैटिंग सितांशु कोटक या हृषिकेश कानिटकर और बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले हो सकते हैं.
इससे पहले 2022 में भी टीम इंडिया ने वीवीएस लक्षमण वाले कोचिंग स्टाफ की अगुवाई में आयरलैंड दौरा किया था. अभी आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे. इससे पहले आयरलैंड दौरे पर ही हार्दिक को पहली बार टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी. वहीं मौजूदा वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भी टी20 सीरीज़ में हार्दिक पांड्या को ही भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.
ये भी पढ़ें…
Wimbledon 2023 Winner: जोकोविच को मात देने वाले टेनिस के नए बादशाह अल्काराज कौन हैं?