पोते के सिर पर आए देवता! मारा एक मुक्का और 100 साल की दादी को सुला दिया मौत की नींद – Hindi News | Chitrakoot Crime Murder in blind faith case100 year old grandmother killed with one punch


पुलिस की हिरासत में आरोपी
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक युवक ने मुक्का मारकर अपनी दादी की जान ले ली है. युवक के घर वाले इसे अंध विश्वास का मामला बता रहे हैं. फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी क्रम में पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के चारदहा गांव में सोमवार की शाम का है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम को युवक की 100 साल की दादी बुधिया घर के अंदर चारपायी पर लेटी थी. इतने में पोते मनोज के ऊपर देवता आ गए. इसके बाद वह जोर जोर से चिल्लाने लगा. उसे देखने के लिए बुधिया उठकर धीरे धीरे उसके पास पहुंची और मामले को समझने की कोशिश की, लेकिन इतने में मनोज आक्रामक हो गया. उसने सामने बैठी दादी की नाक पर घूंसा मार दिया.
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया
घूंसा लगते ही बुधिया जमीन पर गिर कर तड़पने लगी. जब तक घर वाले उसके पास पहुंचे, बुधिया की मौत हो चुकी थी. इस घटना से घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मनोज को हिरासत में लेने के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें
अंध विश्वास में की हत्या
पुलिस मामले की जांच कर रही है. चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला अंध विश्वास का है. आरोपी के परिजनों का आरोप है कि उसके ऊपर ‘बरम बाबा’ की सवारी आती थी. सोमवार की शाम को भी अचानक बरम बाबा की सवारी आ गई और इसी दौरान बुधिया उसके पास पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.