India miss out on world record in IND vs NZ Champions Trophy 2025 match latest sports news

Most Overs By Spinners In ODI: रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की जीत में स्पिनरों का खास योगदान रहा. वरूण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए. इस तरह भारतीय टीम के स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाजों को आउट किया. लेकिन क्या आप जानते हैं टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गई.
श्रीलंका का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के स्पिनरों ने 37.3 ओवर गेंदबाजी की. लेकिन क्या आप जानते हैं वनडे इतिहास में किस टीम के स्पिनरों ने एक मैच में सबसे ज्यादा ओवर डाले हैं? इस फेहरिस्त में श्रीलंका की टीम टॉप पर है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 में श्रीलंका के स्पिनरों ने 44 ओवर गेंदबाजी की थी. इस तरह अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय स्पिनर 2.3 ओवर और डालते तो यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते. इस फेहरिस्त के टॉप-3 में श्रीलंका ही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में श्रीलंका के स्पिनरों ने 44 गेंदबाजी की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में 44 ओवर गेंदबाजी की थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ किस भारतीय स्पिनर ने कितनी गेंदबाजी की?
इस फेहरिस्त में श्रीलंका के बाद ओमान का नंबर है. ओमान के स्पिनरों ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 37.3 ओवर गेंदबाजी की थी. बहरहाल, भारतीय टीम दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 10-10 ओवर डाले. कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर गेंदबाजी की. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 8 ओवर डाले. इस तरह भारतीय टीम के स्पिनरों ने 37.3 ओवर किए.
ये भी पढ़ें-