फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 12 से अधिक लोग दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशेरा गांव में एक मकान में चल रही पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया. धमाके से मकान भरभराकर गिर पड़ा. हादसे में 12 से अधिक लोगों के मकान के मलबे के नीचे दब गए. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. वहीं पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
अभी हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा है. मौके पर मौजूद एक पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने सबसे पले शिकोहाबाद थाने को दी थी, जिसके बाद थाने की टीम फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंची.
खबर अपडेट की जा रही है.
(इनपुट- सचिन यादव/फिरोजाबाद)