उत्तर प्रदेशभारत

फेसबुक पर होती थी डील, बेचते थे सोना… बड़ा ऑर्डर मिला तो होता था ये खेल | kanpur Facebook Deals gold was sold big order received 1.57 crore cheated from businessman-stwma

फेसबुक पर होती थी डील, बेचते थे सोना... बड़ा ऑर्डर मिला तो होता था ये खेल

नकली सोना बेचने वाले आरोपी

कानपुर पुलिस ने सोने के नाम पर पीतल के बिस्कुट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों के संपर्क में आकर उन्हें सोना बेचने के नाम पर ठगा करते थे. अप्रैल महीने में उन्होंने कानपुर के एक कारोबारी को 5 किलों नकली सोना देकर उनसे 1 करोड़ 57 लाख रूपये ठग लिए थे. हैरत की बात यह है कि आरोपी गुजरात को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में घटना को अंजाम दिया करते थे.

कानपुर निवासी संतोष यादव रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं. उन्होंने पुलिस को आरोपियों के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर से लेकर गुजरात तक छानबीन की. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी गुजरात के कच्छ जिले के हैं.

विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

फेसबुक पर सोना बेचने का दिया ऑफर

कानपुर के कारोबारी संतोष यादव ने पुलिस को बताया था कि उसकी फेसबुक पर दोस्ती कुछ आरोपियों से हुई थी. उन्होंने फेसबुक पर संतोष से सोना बेचने की बात कही थी. आरोपियों ने संतोष को 10 प्रतिशत कम दाम पर सोना देने का ऑफर दिया था. शातिर आरोपियों के जाल में फंस संतोष ने उनसे अहमदाबाद में 100 ग्राम खरीदा. अरोपियों ने शुरु में उन्हें असली सोना दिया. उसके बाद उन्होंने कानपुर आकर भी 100 ग्राम असली सोना संतोष को बेच दिया. अब संतोष को आरोपियों पर भरोसा हो गया. उसने आरोपियों से 5 किलों सोने की मांग कर दी.

5 किलो नकली सोना देकर ठग लिए 1 करोड़ 57 लाख

आरोपियों ने संतोष से 1 करोड़ 57 लाख रुपए लेकर उसे 5 किलो सोना दे दिया. संतोष ने जब सोने की जांच कराई तो वह नकली निकला. जो सोने के बिस्कुट आरोपियों ने संतोष को दिए थे वह पीतल के थे. जब उसे अपने आप को ठगे जाने की जानकारी हुई तो उसने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने करीब 7 महीने बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

गुजरात को छोड़कर हर प्रदेश में करते थे ठगी

पुलिस ने बताया कि आरोपी फेसबुक पर आईडी बनाकर सोना बेचने का एड करते थे. उसके बाद व्हाट्सएप कोल और फोटो भेजकर लोगों को सोना बेचते थे. वह पहले ग्राहक को ऑर्डर मिलने पर असली सोना बेचते थे. ग्राहक को जब उन पर भरोसा हो जाता था, तब वह बड़ा ऑर्डर मिलने पर उन्हें नकली सोना बेच दिया करते थे. उनके जाल में कई लोग फंस चुके थे. आरोपी गुजरात को छोड़कर हर प्रदेश में लोगो को ठगा करते हैं.

यह भी देखें: कातिल पत्नी! पहले पति को दिया तलाक, दूसरे को बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button