खेल

ipl 2025 why did rishabh pant bat at no 7 harbhajan singh slams lucknow super giants

Harbhajan Singh on Rishabh Pant: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं. पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जब सिर्फ 2 गेंद बची हुई थी. इससे पहले वह बॉउंड्री पर खड़े हुए थे और वह काफी मायूस नजर आ रहे थे. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी हैरान हैं, उन्होंने पूछा कि आखिर पंत को बल्लेबाजी करने से किसने रोका था.

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कुछ ना कुछ तो बात हुई है लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में, जिसके बाद हो सकता है ऋषभ पंत का मूड जो है वो खराब हुआ.

कप्तान की ऐसी हालत देखकर नाखुश

हरभजन ने कहा, “ऋषभ पंत ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी क्यों की? यह मेरी समझ से परे है. क्या ऋषभ पंत का नंबर 7 पर बल्लेबाजी करना सही है. अब्दुल समद, आयुष बदोनी ने उनसे आगे बल्लेबाजी की. यह निर्णय किसका था. यह या तो टीम प्रबंधन का था या पंत का. हालांकि, ऋषभ पंत वह गुस्से में थे. ऐसा लग रहा था कि उन्हें कुछ ऐसा कहा गया था जिससे वह खुश नहीं थे. उनका मूड भी ठीक नहीं था.”

उन्होंने आगे कहा, “यह मेरी राय है. ऋषभ पंत के बारे में कुछ चर्चा हुई, जिससे शायद वह परेशान हो गए. हम पंत को अच्छी तरह से जानते हैं. वह एक अच्छा लड़का है, जो बड़ों और सीनियर प्लेयर्स का सम्मान करता है. लेकिन क्या यह सही है? अगर पंत फॉर्म में नहीं है, तो क्या आप उसे नंबर 7 पर उतारेंगे? वह आपका कप्तान है. आप उसे टॉस पर भेजते हैं. मुझे यह पसंद नहीं आया. अगर कप्तान नाखुश है तो टीम कैसे जीत सकती है?”

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत

ऋषभ पंत का बल्ला इस सीजन अभी तक खामोश रहा है. उन्होंने 9 मैचों में 106 रन बनाए हैं, जबकि इसमें एक ही पारी में उन्होंने 63 रन बनाए थे. लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो वह अभी प्लेऑफ के लिए मजबूत लड़ाई कर रही है, टीम ने 9 में से 5 मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है. उसके अभी 5 मैच बचे हुए हैं, जिसमें उसे कम से कम 4 मैच जीतने होंगे. लखनऊ का अगला मैच मुंबई इंडियंस के साथ वानखेड़े स्टेडियम में है. ये मैच रविवार, 27 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button