कैसा होगा अयोध्या का वाल्मिकी एयरपोर्ट, क्या होंगी खूबियां… एक बार में उतरेंगे कितने विमान? | Ayodhya Maharishi Valmiki Airport Two big planes land one time PM Modi Inauguration on Saturday


सांकेतिक तस्वीर
रामनगरी अयोध्या में राम भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. अगले साल जनवरी महीने में भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन है. पीएम मोदी समेत कई देशों के राजदूत रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी शनिवार को अयोध्या में बने एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखा गया है.
अयोध्या एयरपोर्ट पर एक बार में दो बड़े विमान उतर सकते हैं. एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 3,000 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर है. हवाई अड्डे का पहला चरण पूरा हो गया है. एयरपोर्ट के पहले चरण के निर्माण में 1,450 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6,500 वर्गमीटर है. जहां साल में लगभग 10 लाख यात्रियों का आना-जाना हो सकेगा,
टर्मिनल में श्रीराम के जीवन के दर्शाया गया
एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का अगला हिस्सा अयोध्या के श्रीराम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है. टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों में भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाया गया है. इसे भगवान राम के चित्रों और कलाकृतियों से सजाया गया है. टर्मिनल भवन का पूरा परिसर कई सुविधाओं से लैस है. इसमें इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, बारिश के जल संचयन का विशेष ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें
स्थानीय लोगों में रोजगार के अवसर
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि एयरपोर्ट के चलते अयोध्या में कनेक्टिविटी में सुधार होगा. इससे यहां के पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों से स्थानीय लोगों को खासा लाभ मिलेगा. एयरपोर्ट के आसपास के एरिया को भी काफी डेवलप किया जा रहा है. इस कारण यहां के ग्रामीणों को काफी फायदा होने वाला है.
सीएम योगी ने अधिकारियों संग की बैठक
22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. सीएम योगी अयोध्या में हो रहे निर्माण कार्यों पर सीधा नजर बनाए हुए हैं. शुक्रवार को सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों संग बैठक कर मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया.