Shraddha Kapoor Then and Now school photos goes viral look cute in unseen picture

Shraddha Kapoor Then and Now Look: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने टैलेंट और खूबसूरती से फैंस को दीवाना बना दिया है. आज वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. श्रद्धा कपूर अपनी ग्लैमरस फोटोज से लाइमलाइट लूटती हैं. इन दिनों उनकी स्कूल फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में वो बहुत क्यूट लग रही हैं. फोटो देखने के बाद फैंस का कहना है कि श्रद्धा कपूर की एज बढ़ ही नहीं रही है. वो स्कूल के दिनों में जैसी लगती थीं वैसी ही अभी लग रही हैं.
श्रद्धा कपूर की वायरल फोटो
वायरल फोटो में श्रद्धा कपूर को स्कूल यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है. उन्होंने गले में एक पेंडेंट पहना है और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई हुई है. फोटो देखकर फैंस का कहना है कि ये शायद उनके फेयरवेल की फोटो है. क्योंकि उनकी शर्ट और चेहरे पर मार्कर के निशान दिख रहे हैं. श्रद्धा के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान देखने को मिल रही है. श्रद्धा की खूबसूरती और ग्लो को देख फैंस काफी खुश नजर आए. इसके अलावा श्रद्धा की एक और फोटो सामने आई है. इस फोटो में वो बिना मेकअप स्माइल करती दिख रही हैं. उन्होंने इस फोटो में भी मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई है.
वर्क फ्रंट पर श्रद्धा कपूर को 2024 में फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. फिल्म ने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. अब श्रद्धा कपूर के हाथ में कई फिल्में हैं. वो नागिन में नजर आएंगी. इसके अलावा वो स्त्री 3 में भी नजर आएंगी.
वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबरें हैं कि श्रद्धा कपूर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. उन्हें साथ स्पॉट भी किया गया. दोनों ने इस रिश्ते को लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट ड्रेस में लूटा करार, बाथरूम से शेयर कीं ऐसी फोटोज, इस हसीना की तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- OMG