बरेली: घर से बुलाया, चाकू से गला रेता… खेत में खून से लथपथ मिला 8वीं के छात्र का शव | Bareilly 8th class student murdered with knife police 2 custody


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. हाफिजगंज क्षेत्र में आठवीं के छात्र की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई. उसका शव गांव के पास एक खेत में पड़ा मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शक के आधार पर गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि छात्र बुधवार शाम से लापता था. छात्र की हत्या की खबर लगने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
छात्र की हत्या का मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव का है. जहां आठवीं में पढ़ने वाले छात्र के पिता राकेश शर्मा का आरोप है कि उनका 14 वर्षीय पुत्र आशीष बुधवार की शाम सात बजे घर में खाना खा रहा था. उसी दौरान बाहर से किसी ने उसे आवाज देकर बुलाया. इसके बाद वह चला गया. काफी देर तक वह घर वापस नहीं आया तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. गांव और रिश्तेदारी में खोजने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
खेत में मिला छात्र का शव
इसके बाद पिता ने थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. तभी गांव के बाहर एक खेत में नलकूप की कोठरी के पास पुआल पर छात्र का शव खून से लथपथ मिला. छात्र का गला कटा हुआ था. शव को देखकर छात्र की मां बेहोश हो गई. मृतक छात्र के पिता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव से कुछ ही दूरी पर मिला चाकू
वहीं, पुलिस ने गांव के दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की छानबीन के दौरान शव से कुछ ही दूरी पर एक चाकू भी बरामद हुई है. चाकू पर खून के निशान लगे हुए हैं.
परिजनों और मृतक छात्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं
बता दें कि आशीष के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान था. घटना की सूचना पर हाफिजगंज थाना पुलिस और एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से बात की. पूछताछ में पता चला कि छात्र के परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. आशीष पढ़ाई में भी अच्छा था. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. छानबीन के दौरान खेत में सब्जी काटने वाला चाकू मिला है. बताया जा रहा है कि चाकू पर खून लगा हुआ था.
पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. प्रेम प्रसंग को लेकर भी जांच की जा रही है. छात्र की हत्या से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीण भी स्तब्ध हैं. सबके जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर किसने आशीष की हत्या की है.
आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
पूरे मामले में बरेली के एसपी ग्रामीण मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव में आठवीं में पढ़ने वाले छात्र का शव मिला है. घटना स्थल पर जाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बीच सड़क IPS को धक्का देकर जमीन पर गिराया, कानपुर में ABVP के छात्रों की गुंडई