खेल

devajit saikia announced as bcci new secretary during special general meeting replaces jay shah

Devajit Saikia Appointed New BCCI Secretary: देवजीत सैकिया को BCCI का नया सचिव चुन लिया गया है, वो जय शाह की जगह लेंगे. बीसीसीआई द्वारा बुलाई गई स्पेशल जनरल मीटिंग के दौरान सैकिया की सचिव पर पर नियुक्ति की पुष्टि की गई है. उनके अलावा प्रभतेज सिंह भाटिया को नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सैकिया और प्रभतेज को निर्विरोध क्रमशः सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए नामांकित किया गया था. नामांकन के बाद दोनों की नियुक्ति निश्चित थी, जिसकी स्पेशल जनरल मीटिंग के दौरान पुष्टि हुई है.

जय शाह ने 1 दिसंबर को ICC के नए चेयरमैन का पद संभालने के बाद BCCI सचिव पद छोड़ दिया था. ऐसे में BCCI के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने संविधान में अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए देवजीत सैकिया को अंतरिम सचिव पद दिया था. बताते चलें कि बीसीसीआई में कोई पद खाली होने के 45 दिन के भीतर उस पर नई नियुक्ति होनी अनिवार्य है. जय शाह की जगह लेकर सैकिया अब नए सचिव बन गए हैं, दूसरी ओर प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह ली है. आशीष ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पद मिलने के बाद कोषाध्यक्ष पद छोड़ दिया था. वो वैसे भी कोषाध्यक्ष के तौर पर अपने 2 कार्यकाल पूर्ण कर चुके थे.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button