उत्तर प्रदेशभारत

बहराइच में हिंसा LIVE: युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़, इंटरनेट बंद, परिवार ने किया मृतक रामगोपाल का अंतिम संस्कार

  • 14 Oct 2024 03:36 PM (IST)

    मैं इसकी निंदा करता हूं: संजय निषाद

    बहराइच हिंसा पर यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा, मैं इसकी निंदा करता हूं. आरोपियों पर कार्रवाई होगी. हमें ये भी समझना चाहिए कि जो पार्टियां एक धर्म विशेष को संरक्षण दे रही हैं, जो लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, जो हिंसा फैला रहे हैं, उन्हें सवालों के जवाब देने चाहिए. ऐसी घटनाएं पिछली सरकारों के शासन में भी हुई हैं. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

  • 14 Oct 2024 03:24 PM (IST)

    स्थिति नियंत्रण में है: एसपी बहराइच

    बहराइच में हिंसा की घटना पर एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि हमने पूरी ताकत लगा दी है, स्थिति को कंट्रोल में कर रहे हैं. हम उन सभी उपद्रवियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे हैं, जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है.

  • 14 Oct 2024 03:10 PM (IST)

    महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह भी अंतिम संस्कार में पहुंचे

    महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह भी राम गोपाल मिश्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे और उन्होंने टीवी9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा कि आज की घटना क्रिया की प्रतिक्रिया है. उन्होंने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि डीजे रोकने वाले को गिरफ्तार नहीं किया गया.

  • 14 Oct 2024 02:17 PM (IST)

    परिवार ने मृतक रामगोपाल का किया अंतिम संस्कार

    बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल का परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया. विधायक, स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद रामगोपाल का अंतिम संस्कार किया गया. बीती रात हंगामे और बवाल में रामगोपाल की मौत हो हो गई थी.

  • 14 Oct 2024 01:50 PM (IST)

    बहराइच हिंसा: घर में कुछ नहीं बचा है, थाने में लाए गए लोगों का आरोप

    थाने में लाए गए लोगों का आरोप है कि घर में कुछ नहीं बचा है. यहां पर मौजूद महिलाएं बात नहीं कर पा रही है और डर की वजह से कांप रही हैं. गांव में मौजूद लोगों पर हिंसक भीड़ के द्वारा हमला किया जा रहा है.

  • 14 Oct 2024 01:47 PM (IST)

    हिंसक भीड़ ने पूरे गांव में आग लगा दी- पीड़ितों का आरोप

    महाराजगंज के हरदी थाने से 2 किलोमीटर दूर कबड़ियां गांव में भी हिंसक भीड़ के घुसने की खबर सामने आ रही है. कुछ समुदाय विशेष के लोगों के घरों पर हमला किया गया है. यहां से पुलिसकर्मी कुछ लोगों को बचाकर थाने में लाई है. जिन लोगों को पुलिस यहां से बचाकर लाई है, उनका आरोप है कि घरों में आग लगा दी गई है और लूटपाट की गई है. पीड़ितों का आरोप है कि हिंसक भीड़ ने पूरे गांव में आग लगा दी है. थाने में महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद हैं जो रो रहे हैं और जान की भीख मांग रहे हैं.

  • 14 Oct 2024 01:31 PM (IST)

    कोई भी साजिश सफल नहीं होगी, बहराइच हिंसा पर बोले केशव मौर्य

    बहराइच हिंसा पर बोले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी. दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा. प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा. सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूं.

  • 14 Oct 2024 01:17 PM (IST)

    UP Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में 30 उपद्रवी हिरासत में

    बहराइच हिंसा में 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. सीएम योगी के निर्देश के बाद गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश बहराइच पहुंचे हैं.

  • 14 Oct 2024 01:04 PM (IST)

    बहराइच हिंसा पर प्रियंका गांधी ने दुख जताया

    बहराइच हिंसा पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बहराइच में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें.

  • 14 Oct 2024 01:00 PM (IST)

    घटना बहुत ही दुखद, सौहार्द कायम रखे- सपा सांसद अवधेश प्रसाद

    बहराइच की घटना पर अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है. इस मौके पर सभी से निवेदन है कि सभी सौहार्द कायम करने में और आगे कोई घटना न हो तथा शांति कायम करने में अपना हर तरह से योगदान दे. ये घटना जांच का विषय है.

  • 14 Oct 2024 12:58 PM (IST)

    सड़क पर उतरी बहराइच की DM मोनिका रानी

    बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने कहा हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.

  • 14 Oct 2024 12:56 PM (IST)

    परिवार अंतिम संस्कार को तैयार

    बहराइच में बवाल के बीच पीड़ित परिवार अंतिम संस्कार को तैयार हो गया है. स्थानीय विधायक परिजनों से मिले. विधायक ने कार्रवाई का भरोसा दिया. सीएम से बात करके विधायक ने भरोसा दिया. बीती रात हंगामे और बवाल में एक युवक की मौत हो हो गई थी जिसके बाद से इलाके में तनाव है.

  • 14 Oct 2024 12:51 PM (IST)

    बहराइच हिंसा: गाड़ियों और दुकानों में आगजनी

    बहराइच में उपद्रवियों ने गाड़ियों और दुकानों में आगजनी की. इलाके में सुबह से ही तनाव है. भीड़ ने बाइक शो रूम और मेडिकल स्टोर को आग के हवाले कर दिया.

  • 14 Oct 2024 12:49 PM (IST)

    बहराइच में बवाल को लेकर एक्शन में CM योगी

    बहराइच में बवाल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से बात की और ताजा हालात की जानकारी ली. सीएम योगी ने डीजीपी को कई अहम निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर अधिकारी बहराइच भेजे जाएंगे. लखनऊ से भी वरिष्ठ अधिकारी बहराइच भेजे जा सकते हैं

  • 14 Oct 2024 12:47 PM (IST)

    बहराइच: परिवार वालों ने शव के साथ प्रदर्शन किया

    आज परिवार वालों ने शव के साथ प्रदर्शन किया. परिवार वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने तक अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े हैं. शव के साथ प्रदर्शन के दौरान ही लोगों का गुस्सा फूटा.

  • 14 Oct 2024 12:44 PM (IST)

    बहराइच में इंटरनेट बंद

    बवाल के बीच बहराइच में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. हिंसा प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद किया गया है. महसी, महराजगंज आदि इलाकों में इंटरनेट बंद है. लोग लाठी-डंडे और तलवार से साथ सड़कों पर उतर गए हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.



  • Show More

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button