Netflix New CEOs Confirm End Of Password Sharing People In India How Company Identity Users Sharing Password

Netflix: रेवेन्यू और कस्टमर्स में इजाफा करने के लिए, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक एड सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है. इतना ही नहीं, नेटफ्लिक्स ने कई जगहों पर पासवर्ड शेयरिंग को भी खत्म कर दिया है. नेटफ्लिक्स के पूर्व सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने पिछले साल खुलासा किया था कि पासवर्ड साझा करने का ऑप्शन धीरे-धीरे करके सभी के लिए खत्म हो जाएगा. अब नए सीईओ ग्रेग पीटर्स और टेड सारंडोस ने बताया है कि नेटफ्लिक्स पासवर्ड साझाकरण जल्द ही सभी यूजर्स के लिए खत्म किया जाएगा. इससे साफ पता चलता है कि सभी भारतीयों को जल्द ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना पड़ेगा.
नेटफ्लिक्स के नए सीईओ ने कही यह बात
रिपोर्ट के अनुसार, न्यू सीईओ ने कहा कि कई यूजर्स जो नेटफ्लिक्स के लिए पेमेंट नहीं करते हैं, लेकिन प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें जल्द ही कंटेंट देखने के लिए पेमेंट करना पड़ेगा. हालांकि, पीटर्स ने खुलासा किया कि कंट्रोल्ड पासवर्ड शेयरिंग के बाद भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कंज्यूमर एक्सपीरियंस के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि वैश्विक स्तर पर पासवर्ड शेयरिंग लिमिटेड होने के बाद कई ग्राहक नाखुश होंगे, लेकिन सीईओ भारत जैसे देशों के साथ अपने कस्टमर्स को 15-20 मिलियन तक बढ़ाना चाहते हैं. पीटर्स ने कहा कि वह अपने प्लेटफार्म पर उन सभी उपयोगकर्ताओं को चाहते हैं जो वर्तमान में नेटफ्लिक्स का उपयोग करने के लिए भुगतान नहीं करते हैं.
पासवर्ड शेयरिंग की कीमत
News Reels
जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि नेटफ्लिक्स कुछ देशों में पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए टेस्टिंग कर रही है. इन देशों में, नेटफ्लिक्स उन लोगों से $3 (लगभग 250 रुपये) चार्ज कर रहा है जो अपने कंटेंट देखने के लिए अपने दोस्त के नेटफ्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने यह खुलासा तो नहीं किया है कि यह भारत में प्रति यूजर कितने पैसे देने होंगे, लेकिन उम्मीद है कि यह कीमत वैश्विक मूल्य निर्धारण के बराबर ही होगी. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स मार्च 2023 से भारत के साथ अन्य देशों में पासवर्ड शेयरिंग को समाप्त कर देगी
फ्री में नेटफ्लिक्स देखने वालो की पहचान कैसे होगी?
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने बताया था कि नेटफ्लिक्स नए पासवर्ड शेयरिंग नियम को आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी और अकाउंट एक्टिविटी के माध्यम लागू करेगा. इस तरह, स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म उन यूजर्स की पहचान कर पाएगा जो किसी एक घर से बाहर हैं और नेटफ्लिक्स कंटेंट को फ्री में देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें – नया फोन लेना है तो 2 दिन बाद एकदम सस्ता फोन ला रहा ही है Infinix, फीचर्स एकदम टॉप क्लास