Yami Gautam and Aditya Dhar blessed with baby boy named Vedavid viral post

Yami Gautam Blessed with Baby Boy: एक्ट्रेस यामी गौतम के घर पर खुशियों ने जन्म लिया है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं. यामी गौतम ने बेटे को जन्म दिया है. यामी और उनके पति आदित्य धर ने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर बेटे के जन्म की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी किया है.
यामी ने रखा बेटे का ये नाम
कपल ने पोस्ट कर डॉक्टर्स और मीडिया का आभार व्यक्त किया है. इसी के साथ कपल ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम VEDAVID रखा है. उनके बेटे का जन्म अक्षय तृतीया को हुआ था. यामी और आदित्य को फैंस पेरेंट्स बनने पर बधाईयां दे रहे हैं. सेलेब्स भी कमेंट कर बधाई दे रहे हैं. एक्टर रणवीर सिंह ने लिखा- बहुत बहुत बहुत सारा प्यार. आयुष्मान खुराना ने लिखा- बहुत बधाईयां.
ये भी पढ़ें- ‘चेन स्मोकर थे शाहरुख खान, एक ही टाइम पर पी जाते थे कई सिगरेट,’ कोयला के को-स्टार ने किया खुलासा