मनोरंजन

Stree 2 Box Office Collection Day 43 Rajkummar Rao Shraddha Kapoor Film forty third day Sixth Thursday Collection net in India

Stree 2 Box Office Collection Day 43: ऐसा लग रहा है जैसे ‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में काला जादू किया हुआ है.जहां नई रिलीज फिल्मों को थिएटर में कोई पूछ नहीं रहा है तो वहीं एक महीने से ज्यादा हो जाने के बावजूद इस हॉरर कॉमेडी का क्रेज कम नहीं हो रहा है और रिलीज के छठे हफ्ते में भी फिल्म को देखन के लिए थिएटर्स में खूब दर्शक पहुंच रहे हैं. इसी के साथ ये फिल्म करोड़ों में कारोबार कर रही है. चलिए यहां जानते हैं स्त्री 2’ ने रिलीज के 43वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 43वें दिन कितनी की कमाई?
ये ‘स्त्री 2’ क्या करेगी मानेगी भई.. इस फिल्म ने तो जैसे ठान लिया है कि ये रुकने नहीं वाली है. रिलीज के 40 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन मजाल है कि ‘स्त्री 2’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमी हो. ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट तो बन ही चुकी है वहीं हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. हैरानी की बात तो ये है कि छठे हफ्ते में होने के बावजूद ये हर दिन करोडों में ही कलेक्शन कर रही है. ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो इस फिल्म का क्रेज तब तक जारी रहेगा जब तक कि ‘देवरा’ या ‘जिगरा’ जैसी बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो जाती.

वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘स्त्री 2’  ने पहले हफ्ते में 307.80 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते मे 145.80 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 72.83 करोड़ रुपये, चौथे हफ्ते में 37.75 करोड़ रुपये और पांचवें हफ्ते में 25.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं छठे फ्राइडे फिल्म ने 5.20 करोड़, छठे शनिवार 3.80 करोड़, छठे रविवार 5.32 करोड़ छठे सोमवार 1.50 करोड़  छठे मंगलवार 1.35 करोड़ और छठे बुधवार 1.30 कारोबार किया. जिसके बाद फिल्म का 42 दिनों का कुल कलेक्शन 608.37 करोड़ रुपये हो गया.  वहीं अब फिल्म की रिलीज के 43वें दिन यानी छठे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के छठे गुरुवार यानी 43वें दिन 1.05 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘स्त्री 2’ की 42 दिनों की कुल कमाई अब  609.42 करोड़ हो गई है.

‘स्त्री 2’ ने 43वें दिन भी रचा इतिहास
‘स्त्री 2’ ने रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं रिलीज के छठे गुरुवार भी इस फिल्म ने इतिहास रच दिया. दरअसल इस फिल्म ने 43वें दिन भी एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और इसी के साथ ये हिंदी सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बन गई है जो 43 दिनों से लगातार करोड़ों में कारोबार कर रही है.

‘देवरा’ लगाएगी ‘स्त्री 2’ की कमाई पर ब्रेक? 
‘स्त्री 2’ को सिनेमाघरों में धमाल मचाते डेढ़ महीना होने वाला है. इस बीच तमाम फिल्में आई और चली गईं लेकिन कोई भी ‘स्त्री 2’ के सिंहसान को नहीं हिला पाया. लेकिन अब 27 सितंबर को जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का काफी बज है और इसकी जबरदस्त एडवांस बुकिंग भी हुई है. इसे देखकर लग रहा है कि ‘देवरा’ अब ‘स्त्री 2’ की कमाई पर ब्रेक लगा सकती है. 

ये भी पढ़ें:-जब राजेश खन्ना को साइन करने के लिए सेट पर पहुंच गए थे 7 प्रोड्यूसर, निकाली गई थी लॉटरी, मजेदार है ये किस्सा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button