Oscars 97th Academy Awards the brutalist actor Adrien Brody kissed halle berry on red carpet recreate 22 old scene watch video

Oscars 2025 Kissing Video: ऑस्कर अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है और कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कौन जीतने वाला है. सेलेब्स के रेड कार्पेट से वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. सेलेब्स के लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. ये एड्रियन ब्रॉडी और हैली बेरी का है. जिसमें दोनों सबके सामने किस करते नजर आ रहे हैं.
हैली और एड्रियन पहली बार ऑस्कर के रेड कार्पेट पर किस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने 22 साल पहले भी ऐसा ही कुछ किया था. जिसके बाद हर कोई चौंक गया था. अब उन्होंने अपने 22 साल पुराने किस मूमेंट को रीक्रिएट किया है.
22 साल बाद फिर किया किस
वायरल वीडियो में एड्रियन ब्रॉडी रेड कार्पेट पर बात कर रहे थे उसके बाद हैरी वहां आती हैं और दोनों किसी करते हैं. उन्हें किस करता देख लोग हूटिंग भी करते हैं. बता दें 2003 में एड्रियन ने द पियानिस्ट के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद बेरी को किस किया था. जिसके बाद हर कोई चौंक गया था. आज 22 साल बाद फिर दोनों ने ये मूमेंट रीक्रिएट किया है.
A reunion 22 years in the making. #Oscars pic.twitter.com/MkaF2xb6SE
— The Academy (@TheAcademy) March 2, 2025
फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
एड्रियन और बेरी के किसिंग वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- द फेमस किस. वहीं दूसरे ने लिखा- ये क्या है. एक ने लिखा- 22 साल पहले के सीन की रीक्रिएट किया.
बता दें एड्रियन ब्रॉडी इस साल भी नॉमिनेटिड हैं. उन्हें फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. फैंस को उम्मीद है कि एड्रियन इस साल भी ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले हैं. द ब्रूटलिस्ट फिल्म को काफी सारे नॉमिनेशन्स मिले हैं.