बिहार में पहली बार बनेंगे 4 एक्सप्रेस वे, कुल लंबाई 1900 KM, इन 21 जिलों के लोगों को होगा सीधा फायदा | Bharatmala Project Gorakhpur Siliguri Raxaul-Haldia Patna Purnia Gaya Buxar Bhagalpur Expressway


गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने पहले ही बजट में बिहार को कई बड़ी सौगातें दी है. इसमें सबसे अहम राज्य में दो नए एक्सप्रेस वे हैं. पटना-पूर्णिया 300 किमी और गया- बक्सर-भागलपुर 386 किमी के इन दोनों ही एक्सप्रेस पर 100-100 किमी के पैच में चालू वित्त वर्ष के अंदर ही काम शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 26000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में दी. बजट भाषण में ऐलान के साथ ही राज्य में पहली बार एक्सप्रेस बनने का रास्ता साफ हो गया है.
इसी के साथ यह भी साफ हो गया है कि दोनों एक्सप्रेस राज्य सरकार की आरे से प्रस्तावित एक्सप्रेस से पहले ही बन जाएंगे.पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे से पटना, वैशाली, बेगुसराय, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णिया के लोगों को फायदा होगा. वहीं, बक्सर, गया और भागलपुर को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे से बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर के लोगों को फायदा पहुंचेगा.
बिहार पर केंद्र का फोकस
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू के सहयोग से बनी मोदी सरकार ने शपथ ग्रहण में ही बिहार से ललन सिंह, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय समेत आठ सांसदों को मंत्री बनाकर साफ कर दिया था कि बिहार पर केंद्र सरकार इस बार फोकस करने वाली है. वहीं अब पहले ही बजट में केंद्र ने बिहार के लिए सौगातों की बरसात कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने अपना बजट भाषण पढ़ते हुए बताया कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी वाया किशनगंज 521 किलोमीटर और रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे 719 किलोमीटर की डीपीआर पर पहले से काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें
भारतमाला प्रोजेक्ट में भी दो एक्सप्रेस वे
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल इन दोनों एक्सप्रेस वे का प्रोजेक्ट काफी पहले ही तैयार किया गया था, लेकिन किसी कारणवस इस पर काम शुरू नहीं हो पाया. वित्त मंत्री के मुताबिक इन दोनों प्रोजेक्ट की दबी फाइल को बाहर निकालते हुए सड़क परिवहन विभाग से इनकी डीपीआर तलब की गई है. प्रयास किया जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष में ही इन दोनों एक्सप्रेस के 100-100 किलोमीटर के पैच पर काम शुरू हो जाए. वित्त मंत्री के मुताबिक केंद्र सरकार विजन 2047 के तहत काम कर रही है. इसके लिए सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से शुरू करने और समयवद्ध तरीके से पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
ये जिले भीएक्सप्रेस वे से जुड़ेंगे
वित्त मंत्री के मुताबिक भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से शुरू होकर बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका आदि जिलों से होते हुए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में खत्म होगा. बड़ी बात यह कि इस एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे कनेक्ट होगा. इससे पश्चिम बंगाल से बिहार ही नहीं, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी.