मनोरंजन

Entertainment Top 5 News 13 May Dipika Kakar Sister In Law Saba Ibrahim Miscarriage Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement Today

Today Entertainment Top 5 News 13 May: मनोरंजन जगत की खबरें आए दिन चर्चा का विषय बनती रहती हैं. इन खबरों के बारे में जानने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड रहते हैं. इस बीच हम आपको 13 मई यानी आज की उन टॉप-5 एंटरटेनमेंट फील्ड की खबरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने आज दिन भर जमकर सुर्खियां बटोरी हैं.

आज धूमधाम से होगी परिणीति संग राघव की सगाई
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज धूमधाम से सगाई करने जा रहे हैं. 13 मई यानी आज शाम 5:00 बजे से  इंगेजमेंट सेरेमनी की रस्म शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगी. कपूरथला हाउस को खूबसूरती से सजाया जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर…

टीवी पर फिर लौटेगा हिट कॉमेडी शो तू तू मैं मैं
दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू और सुप्रिया पिलगांवकर ने हिट कॉमेडी शो ‘तू तू मैं मैं’ में सास-बहू का किरदार निभाया था. इस शो का पहला एपिसोड साल 1994 के जुलाई महीने में टेलिकास्ट हुआ था. अब इस शो का नया सीजन टीवी पर दस्तक देने वाला है. ये जानकारी एक्टर-डायरेक्टर सचिन पिलगांवकर ने दी है. 

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा का हुआ मिसकैरेज
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम कुछ दिन पहले अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी. इस गुड न्यूज को जानने के बाद उनके घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. लेकिन अब सबा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, सबा का मिसकैरेज हो गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर…

लड़कों को फ्रेंड जोन कर देती हैं पलक तिवारी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिावरी की बेटी पलक तिवारी फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. पलक का कहना है कि आजकल उनकी लड़कों में कोई दिलचस्पी नहीं है. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पलक तिवारी से जब पूछा गया कि वह सिंगल हैं या नहीं तो उन्होंने वैरी सिंगल कहकर जवाब दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर…

यौन उत्पीड़न मामले में असित मोदी की साइड लेने पर आत्मराम भिड़े पर भड़कीं ‘मिसेज सोढ़ी’
मिसेज सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री ने कुछ समय पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को छोड़ दिया है. इसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया है. अब इस मामले में मंदार चंद्रवादकर ने असित मोदी को सपोर्ट किया है. जब ये बात जेनिफर को पता चली तो वह एक्टर पर बुरी तरह भड़क गईं. यहां पढ़ें पूरी खबर…

यह भी पढ़ें-Papon Hospitalised: हॉस्पिटल में एडमिट हुए सिंगर पापोन, बेटे के लिए लिखा दिल छू लेने वाला इमोशनल नोट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button