मनोरंजन

Salman Khan praises Vicky Kaushal dance moves in Tauba Tauba post viral

Salman Khan Praises Vicky Kaushal: विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बैड न्यूज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और एक्टर जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में विक्की के साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का एक गाना जब से रिलीज हुआ है तब से वायरल हो रहा है. हर कोई इस गाने की तारीफ करते नहीं रुक रहा है. इस गाने का नाम तौबा तौबा है. विक्की के तौबा तौबा पर डांस मूव्स देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई इस गाने पर रील बना रहा है. अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी विक्की की इस गाने को लेकर तारीफ की है.

सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाना शेयर करके विक्की की तारीफ की है. सलमान खान से अपनी तारीफ सुनकर विक्की कौशल भी चौंक गए हैं. उन्होंने तुरंत सलमान के पोस्ट का जवाब भी दिया है.

सलमान ने की विक्की की तारीफ
सलमान खान ने तौबा तौबा गाने का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- शानदार मूव्स विक्की, सॉन्ग अच्छा लग रहा है. बेस्ट विशेज. सलमान से शुभकामनाएं मिलने के बाद विक्की फूले नहीं समाए. उन्होंने तुरंत सलमान के पोस्ट का रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा- आप बहुत प्यारे हैं सलमान सर. बहुत-बहुत शुक्रिया. ये मेरे और पूरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है.

Tauba Tauba गाने में विक्की कौशल के डांस मूव्स देख दीवाने हुए सलमान खान, गाना शेयर कर की तारीफ

तौबा तौबा गाने की बात करें तो ये इसी हफ्ते रिलीज हुआ है. गाने में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी डांस करते नजर आ रहे हैं. विक्की और तृप्ति अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींच रहे हैं. ऋतिक रोशन ने भी विक्की की तारीफ की. उन्होंने विक्की के डांस वीडियो पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा- वेल डन मैन. लव द स्टाइल.

बैड न्यूज की बात करें तो ये एक कॉमेडी ड्रामा है. इसे आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे देखने के बाद हर कोई खूब हंसता हुआ नजर आ रहा है. ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD BO Collection Day 8: वीकडे में भी नहीं रुक रहा प्रभास का जलवा, 400 करोड़ का आंकड़ा कर दिया पार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button