उत्तर प्रदेशभारत

भावुक हुए मोदी, रूंधा गला, बोले मैं आज प्रभु राम से क्षमा मांगता हूं, जानिए क्यों? | Ayodhya Ramlala Pran Pratishtha PM Modi emotional-stwd

भावुक हुए मोदी, रूंधा गला, बोले- मैं आज प्रभु राम से क्षमा मांगता हूं, जानिए क्यों?

अयोध्या में पीएम मोदी

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में सोमवार को राललला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई. पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान रहे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूजन-अर्चन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर परिसर से रामभक्तों को संबोधित किया. मंच पर आते ही पीएम मोदी ने जय श्रीराम के नारे लगाए. इसके बाद पीएम मोदी का गला रूंध गया. पीएम मोदी काफी भावुक हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि वह आज प्रभु राम से क्षमा मांगते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज जो 500 सालों बाद रामभक्तों को राम मंदिर मिला है. ये काल के चक्र पर अमिट रेखाएं हैं. माता जानकी, भरत, लक्ष्मण सबको प्रणाम करते हैं. उन्होंने कहा कि वह गर्भगृह में साक्षी बनकर आपके सामने खड़े हैं. अब हमारे रामलला टेंट में नहीं रहेंगे. यही बात कहकर वह काफी भावुक हो गए. इसके कुछ देर बाद पीएम मोदी बोले कि रामलला अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. ये क्षण उनके लिए आलौकिक है. उन्होंने कहा कि ये क्षण पवित्र है. प्रभु राम का हम सबपर आर्शीवाद है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button