उत्तर प्रदेशभारत

बरेली में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा; रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. विशारतगंज से इफको खाद फैक्ट्री जा रही मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं. जिससे रेल ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना किलोमीटर संख्या छह के पास देर रात हुई. इस घटना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर रेलवे अधिकारियों के साथ इफको के भी कई अधिकारी पहुंचे.

दरअसल, घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेलवे की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया. आज मुरादाबाद से एडीआरएम पारितोष गौतम, एडीईएन चंदौसी संजीव सक्सेना और इफको के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. रेलवे ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए मरम्मत कार्य शुरू किया गया.

चार बोगियां पटरी से उतरी

दरअसल, मालगाड़ी शुक्रवार रात 2 बजकर 14 मिनट पर विशारतगंज रेलवे स्टेशन से इफको फैक्टरी के लिए रवाना हुई थी. जब ट्रेन किलोमीटर संख्या छह के पास पहुंची तभी चार बोगियां पटरी से उतर गईं. इस मालगाड़ी में कुल 42 बोगियां थीं. जिनमें से केवल चार ही प्रभावित हुईं. राहत की बात यह रही कि ये सभी बोगियां खाली थीं और ट्रेन फैक्टरी से खाद लेने के लिए जा रही थी. प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पटरी में किसी तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें

क्या बोले स्थानीय लोग?

दुर्घटना के कारण रेल पटरी कई मीटर तक उखड़ गई, जिससे ट्रैक की मरम्मत में समय लग सकता है. हालांकि, इस ट्रैक पर यात्री गाड़ियां नहीं चलती हैं. जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. रेलवे कर्मचारियों ने पूरी रात मौके पर रहकर ट्रैक को ठीक करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि दुर्घटना के बाद तेज आवाज सुनाई दी. जिससे लोग डर गए. कुछ लोगों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद राहत दल मौके पर पहुंचा.

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा ताकि मालगाड़ियों की आवाजाही फिर से सुचारु रूप से शुरू हो सके. रेलवे ने इस दुर्घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button