मनोरंजन
How Daljit Dosanjh Became Diljit Dosanjh | दलजीत दोसांझ कैसे बने दिलजीत दोसांझ ?

Updated : 28 Apr 2023 05:00 PM (IST)
दिलजीत को बचपन से ही गाने का शौक था। इसी शौक के चलते वह स्कूल में ही स्थानीय गुरुद्वारों में जाकर कीर्तन करने लगे। यहीं से एक सिंगर के तौर पर दिलजीत दोसांझ के करियर की शुरुआत हुई। दिलजीत ने पढ़ाई-लिखाई पूरी होने के बाद सिंगिंग में ही करियर बनाने का फैसला किया। 2004 में उन्होंने अपना पहला म्यूजिक एल्बम निकाला। इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।दलजीत दोसांझ, दिलजीत दोसांझ कैसे बने, जानिए आज अमित भाटिया के साथ बॉलीवुड किस्से में सिर्फ abp Live Podcasts पर