उत्तर प्रदेशभारत

नोएडा में हिट एंड रन… यूनिवर्सिटी परिसर में तेज रफ्तार कार ने 2 लड़कियों को कुचला Video | Noida Hit and run in Maharishi university Speeding car Crush 2 student-stwd

नोएडा में हिट एंड रन... यूनिवर्सिटी परिसर में तेज रफ्तार कार ने 2 लड़कियों को कुचला- Video

कार ने छात्राओं को कुचला

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी के कैंपस में तेज रफ्तार गाड़ी ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है. इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नही हुई है. पीड़ित छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी ने भी पुलिस में शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस अब मामला दर्ज करने की बात कह रही है.

नोएडा में हिट एंड रन का मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महर्षि यूनिवर्सिटी का है. जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बनारस की रहने वाली स्तुति त्रिपाठी नोएडा के सेक्टर 110 स्तिथ महर्षि यूनिवर्सिटी में बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा है. पीड़ित के चाचा अनुपम मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं.

कुछ दूर जाकर गिरी दोनों छात्राएं

पीड़िता के चाचा के मुताबिक बीते 30 दिसंबर को उनकी भतीजी अपने 4th सेमेस्टर का एग्जाम देने के बाद कैंपस में अपनी एक दोस्त सालेहा के साथ खड़ी थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी आई और उनको जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना तेज था कि दोनों कुछ दूर जा कर गिरीं. इस घटना मे दोनों दोस्तो को चोट आई है. पीड़ित वापस बनारस चली गई है.

ये भी पढ़ें

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

पीड़िता के चाचा का कहना है कि हमने पुलिस को शिकायत दी है. हालांकि, अभी तक दर्ज नहीं हुई है. आगे बताया कि यूनिवर्सिटी ने भी शिकायत दी है. दूसरी ओर पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया कि दो तीन पुराना एक वीडियो संज्ञान में आया है. पीड़ित के शिकायत पर मुदकमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

बता दें कि हिट एंड रन के नए कानून को लेकर देशभर के ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में ही हिट एंड रन का मामला सामने आ गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button