Mukhtar Ansari Died Live: मुख्तार मामले में न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है यूपी सरकार | Mukhtar Ansari UP gangster-turned-politician dies of heart attack banda medical college Live updates in hindi

29 Mar 2024 03:54 AM (IST)
अब्बास अंसारी को रिहा किए जाने की मांग, इलाहाबाद HC में दाखिल की जाएगी अर्जी
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल पर रिहा किए जाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुबह अर्जी दाखिल की जाएगी. मुख्तार के जनाजे में शामिल होने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर ये अर्जी दायर की जा रही है. हाईकोर्ट से इस मामले में तुरंत सुनवाई किए जाने की गुहार भी लगाई जाएगी.
29 Mar 2024 03:07 AM (IST)
5 डॉक्टर्स का पैनल करेगा मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि कल पोस्टमार्टम किया जाएगा, उसके बाद वे हमें शव देंगे. हम उसके बाद आगे बढ़ेंगे. पोस्टमार्टम करने के लिए लगभग पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है.
29 Mar 2024 02:55 AM (IST)
मुख्तार अंसारी मामले में न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है यूपी सरकार
लखनऊ: मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के लिए यूपी सरकार न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है. यूपी सरकार हाईकोर्ट के पूर्व जज से जांच करा सकती है. शासन स्तर पर इसकी संभावना तलाशी जा रही है. यूपी सरकार ऐसे बड़े मामलों में न्यायिक आयोग बना चुकी है जिसमें विकास दुबे कांड और अतीक अशरफ मर्डर केस भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार न्यायिक आयोग के गठन का शीघ्र ऐलान कर सकती है.
29 Mar 2024 02:14 AM (IST)
19 मार्च को उन्हें डिनर में जहर दिया गया था- मुख्तार के बेटे उमर का बयान
मुख्तार अंसारी की मौत पर बेटे उमर अंसारी का बयान सामने आया है. उमर ने कहा कि मुझे प्रशासन की तरफ से कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इसकी जानकारी हुई. दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे नहीं मिलने दिया गया. हमने पहले भी कहा था और आज भी कह रहे हैं कि उन्हें धीमा जहर दिया गया. उमर ने कहा कि उन्हें 19 मार्च को डिनर में जहर दिया गया था. हम न्यायपालिका का रुख करेंगे, हमें उस पर पूरा भरोसा है.
#WATCH | On the death of Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari after suffering a cardiac arrest, Umar Ansari, son of Mukhtar Ansari says, “I was not told anything from the administration side, I came to know about it through the media… But now the whole nation knows pic.twitter.com/NID96o3USz
— ANI (@ANI) March 28, 2024
29 Mar 2024 02:08 AM (IST)
अब से कुछ ही देर बाद बांदा पहुंचेगा मुख्तार का परिवार, तब होगा पोस्टमार्टम
मुख्तार अंसारी का परिवार अब से कुछ ही देर बाद यानी रात को 2:30 बजे बांदा अस्पताल पहुंचेगा. परिवार के सामने ही मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वीडियोग्राफी भी होगी. इसके बाद शव को बांदा से गाजीपुर ले जाया जाएगा. शव को ले जाने का रूट प्लान तैयार है. काफिले में 26 गाड़ियां शामिल रहेंगी.
29 Mar 2024 01:59 AM (IST)
मुख्तार की मौत के साथ ही अपराध के एक युग का अंत
मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या से लेकर जबरन वसूली तक के 65 मामले दर्ज थे. इसके बावजूद भी वह अलग अलग राजनीतिक दलों के टिकट पर पांच बार विधायक चुना गया. उसकी मौत के साथ ही अपराध के एक युग का अंत हो गया.
29 Mar 2024 01:55 AM (IST)
मुख्तार की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट, सोशल मीडिया पर भी निगरानी
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ रेंज के IG शलभ माथुर ने कहा मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसे लेकर इलाके में भी अलर्ट है. किसी प्रकार की अफवाह ना फैले, इसके लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Security strengthened in Aligarh; police conducts flag march in the area following the death of Mukhtar Ansari after suffering from cardiac arrest.
IG Aligarh Range Shalabh Mathur says, “After the death of Mukhtar Ansari, an alert has been issued in the https://t.co/wzKT9fhSmm pic.twitter.com/K5ZtsYuG2H
— ANI (@ANI) March 28, 2024
29 Mar 2024 01:50 AM (IST)
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर पर जुट रहे समर्थक
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर पहुंच रहे हैं. मुख्तार अंसारी के घर पर समर्थक जुट रहे हैं.
29 Mar 2024 01:48 AM (IST)
यूपी में कोई अप्रिय घटना न हो- सीएम योगी
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो.
29 Mar 2024 01:46 AM (IST)
5 डॉक्टरों का पैनल करेगा मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम
मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम होगा. बताया जा रहा है कि 5 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा. इस दौरान वीडियोग्राफी भी होगी.
29 Mar 2024 01:44 AM (IST)
हाई कोर्ट के जजों की निगरानी में इसकी जांच हो- पप्पू यादव
टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी का इलाज ठीक से नहीं हुआ. हाई कोर्ट के जजों की निगरानी में इसकी जांच हो. सरकार संवौधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रही है.
29 Mar 2024 01:42 AM (IST)
सपा ने मुख्तार अंसारी की मौत पर जताया दुख
समाजावादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताया है. पार्टी ने लिखा, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल दुखद है…ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि.
पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
विनम्र श्रद्धांजलि !
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 28, 2024
29 Mar 2024 01:41 AM (IST)
मुख्तार की मौत पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की मांग की है.
29 Mar 2024 01:41 AM (IST)
तेजस्वी यादव ने मुख्तार की मौत को बताया अमानवीय
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्तार की मौत पर दुख जताया है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. ये न्यायसंगत और मानवीय नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.
यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 28, 2024
29 Mar 2024 01:38 AM (IST)
न्याय को दफन कर देने जैसा…मुख्तार अंसारी की मौत पर पप्पू यादव
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या है. क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है.
पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की
सांस्थानिक हत्याक़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को
दफन कर देने जैसा है।— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 28, 2024
29 Mar 2024 01:37 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
29 Mar 2024 01:33 AM (IST)
आज रात ही हो जाएगा मुख्तार का पोस्टमॉर्टम, परिवार रहेगा मौजूद
आज रात में ही मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया जाएगा. इस दौरान उसका परिवार भी मौजूदा रहेगा. आज रात 2:30 बजे मुख्तार का परिवार बांदा अस्पताल पहुंचेगा. परिवार के सामने पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को गाजीपुर ले जाया जाएगा. रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि काफिले में 26 गाड़ियां होंगी.