मनोरंजन

Tauba Tauba singer karan aujla concert someone thrown shoe of him video goes viral

Karan Aujla Viral Video: ‘तौबा-तौबा’ सिंगर करण औजला को लेकर एक खबर आई है. एक बार फिर कॉन्सर्ट करते हुए सिंगर के साथ किसी ने शर्मनाक हरकत की है. करण औजला इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं और इस मौके पर वो वैसे ही गाने गाकर फैंस का दिल बहला रहे थे कि तभी एक घटना हुई जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा.

करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक फैन की शर्मनाक हरकत सामने आई. करण औजला एक फेमस सिंगर हैं और उनके कॉन्सर्ट में एक हैरान करने वाली घटना हुई. ऑडियंस में से किसने ये हरकत की ये बता पाना मुश्किल है, चलिए बताते हैं आगे क्या हुआ?

करण औजला के साथ फैन ने की शर्मनाक हरकत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि करण औजला अपनी धुन में मस्ती के साथ गाना गा रहे हैं. उसी दौरान करण औजला के ऊपर एक व्हाइट जूता किसी ने फेंका. इसके बाद सिंगर ने भी बहुत ही अच्छे से डील किया.


करण औजला ने वो जूता स्टेज से नीचे गिरा दिया. ऐसी शर्मनाक हरकत पर अब फैंस भड़कते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर लोग इसे बहुत ही शर्मनाक हरकत बोल रहे हैं और कमेंट में गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. यूजर में किसी ने लिखा, ‘सच में बहुत शेमफुल है.’ वहीं किसी ने लिखा, ‘जूता ही मारना था तो टिकट खरीदा ही क्यों??’ किसी ने लिखा, ‘ये सब लोग बुरे हैं.’

तौबा-तौबा' सिंगर Karan Aujla पर किसी ने फेंका जूता, यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें वायरल वीडियो

बता दें, पिछले दिनों दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ. ऑडियंस में से किसी ने उनके ऊपर मोबाइल फेंककर मारा था जिसका जवाब सिंगर ने बहुत ही शांति के साथ दिया. उन्होंने कहा था, ‘ऐसा मत करो भाई…मैं आप सबसे प्यार करता हूं.’

करण औजला के आने वाले कॉन्सर्ट

7 दिसंबर को करण औजला का कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में है इसके बाद 13 दिसंबर को बैंगलुरू, फिर 15, 18 और 19 दिसंबर को दिल्ली में होगा. मुंबई में 21 और 22 दिसंबर को है जबकि 24 दिसंबर को कोलकाता में अगला कॉन्सर्ट है. 29 दिसंबर को जयपुर और 31 दिसंबर को अहमदाबाद में शो होगा. वहीं 5 जनवरी 2025 को हैदराबाद में लास्ट कॉन्सर्ट है जिसके बाद करण औजला ब्रेक पर रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 Finale: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले की डेट हुई कंफर्म! जानें कब और कहां देख सकते हैं



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button