Entertainment News Live Updates 24 December 2022 Bollywood News Celebs update Tollywood News Hollywood News Updates

Entertainment News Live Updates:शाहरुख खान की ‘पठान’ ICE (इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस) फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आईसीई थियेटर फॉर्मेट क्या है
आईसीई थियेटर फॉर्मेट में साइड पैनल शामिल हैं, जो मेन स्क्रीन के साथ, एक Peripheral विजन बनाते हैं और कलर्स और मोशन बैकग्राउंड को इनहैंस करते हैं. इसे लेकर यशराज फिल्म्स के वाईस प्रेसिडेंट डिस्ट्रीब्यूशन रोहन मल्होत्रा, ने कहा, ”दिल्ली एनसीआर में दो ऑपरेशनल पीवीआर सिनेमा साइटों के साथ अवतार: द वे ऑफ वॉटर की स्क्रीनिंग के साथ भारत में फॉर्मेट की शुरुआत हुई और यह दुनिया भर के दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. किसी और के सामने नई तकनीक को अपनाना और मेशा हमारे वाईआरएफ के डीएनए का हिस्सा रहा है.”
‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं शाहरुख खान
बता दें कि शाहरुख खान चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार ‘जीरो’ में देखा गया था. मल्टी-स्टारर फिल्म 250 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाई गई है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
‘पठान’ को लेकर हो रहा है विवाद
फिलहाल शाहरुख खान की ‘पठान’ विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के एक गाने बेशर्म रंग के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी को लेकर पूरा विवाद हो रहा है. कुछ राजनेताओं और हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए इसे भावनाओं को आहत करने वाला बताया है वहीं फिल्म के बायकॉट की मांग भी हो रही है. हालांकि इन सबकी परवाह किए बिना शाहरुख खान और टीम फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है.