मनोरंजन

natasa stankovic pulls off skirt button on ramp rumored beau Aleksandar Ilic cheered with actress son agatsya

Natasa Stankovic Viral Video: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद से ही नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर अपने जिम वीडियोज और वेकेशन फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एक फैशन शो का हिस्सा बनीं जहां उन्होंने अपनी वॉक से सभी को हैरान कर दिया. नताशा ने रैंप पर जिस कॉन्फिडेंस के साथ वॉक किया, उसे हर कोई देखता रह गया.

नताशा गोल्डन प्रिंट वाले ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में रैंप पर उतरीं. इस दौरान उन्होंने एक लॉन्ग श्रग कैरी किया हुआ था जिसे एक्ट्रेस ने मंच पर एंट्री लेते ही उतार दिया. अपने इस लुक के साथ नताशा ने गोल्डन बाहुबली झुमके और नेकलेस पेयर किए थे. मैचिंग हील्स और कर्ली हेयरस्टाइल के साथ ने बेहद स्टनिंग दिख रही थीं.



भरी महफिल में नताशा ने खोले स्कर्ट के बटन
नताशा स्टेनकोविक ने रैंप पर वॉक करते वक्त अपने गाउन के साइड में लगे बटन खोल दिए. इससे उनकी गाउन से अटैच स्कर्ट खुलकर लॉन्ग टेल में बदल गई. रैंप के सामने ऑडियंस में नताशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक भी उन्हें चीयर अप करते नजर आए. एलेक्जेंडर के साथ नताशा और हार्दिक के बेटे अगत्स्य भी बैठ थे जो फ्लाइंग किस देकर अपनी मां का हौंसला बढ़ाते नजर आए.

Watch: नताशा स्टेनकोविक ने भरी महफिल में खोल दिए स्कर्ट के बटन, ऑडियंस में बेटे संग देखते रह गए रूमर्ड बॉयफ्रेंड

Watch: नताशा स्टेनकोविक ने भरी महफिल में खोल दिए स्कर्ट के बटन, ऑडियंस में बेटे संग देखते रह गए रूमर्ड बॉयफ्रेंड

दोबारा प्यार ढूंढ रहीं नताशा
एलेक्जेंडर को डेट करने की खबरों के बीच नताशा स्टेनकोविक ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में पहले दोबारा प्यार ढूंढने को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- ‘जैसा कि मैं आने वाले साल को देखती हूँ, मैं नए एक्सपीरियंस, मौकों और शायद प्यार के लिए खुली हूं. मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं. मैं जो भी जिंदगी मेरे सामने लाती है, उसे अपनाना चाहती हूं. मेरा मानना ​​है कि सही समय आने पर सही रिश्ते अपने आप बनते हैं.’ 

ये भी पढ़ें: ‘मुझे बहुत तकलीफ हुई थी’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ में रिप्लेस होने पर छलका नुसरत भरूचा का दर्द



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button